टिहरी: जिले के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के लंबगांव के पास एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार 5 लोगों में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की कमी के कारण घायलों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा.
बता दें कि लमगांव के पास बलूंदा में एक टाटा सूमो आनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जा गिरी. जिसमें सवार 5 लोगों में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने टाटा सूमो से निकालकर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टर की व्यवस्था न होने के कारण घायलों को उत्तरकाशी के लिए रेफर करना पड़ा.
पढ़ें: बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज एसएस कालूडा ने कहा कि यहां पर डॉक्टर नहीं है. जिस कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. वहीं, अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण घायलों के परिजन और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी.
ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में कई बार डॉक्टरों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रतापनगर टिहरी बांध प्रभवित इलाका है और यहां के मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए भी बाहर जाना पड़ता है.
वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अस्पताल में जल्द ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गई तो उनके द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.