टिहरीः उत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. इसी कड़ी में प्रतापनगर के गैरी ब्राह्मणों के बेथान क्षेत्र में भारी बारिश से काफी तबाही मची है. यहां पर एक पुलिया बह गई है. जिससे भैंगा-गैरी-गोदड़ी मोटर मार्ग का संपर्क कट गया है. वहीं, खेतों में खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के मुताबिक प्रताप नगर के गैरी ब्राह्मणों इलाके के बेथान में भारी बारिश से भैंगा-गैरी-गोदड़ी सड़क बंद हो गई है. साथ ही इसी सड़क पर बनी एक पुलिया बह गई है. जिससे आवाजाही ठप हो गई है. बारिश से कृषि भूमि भी बह गई है. बेथान, क्यारकी, गोदड़ी समेत कई गांवों में किसानों की खेती बर्बाद हो गई है.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंडः उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण में भारी तबाही, तीन की मौत, 18 से 20 लोग लापता
इतना ही नहीं बेथान में स्थित एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भी बह गई. साथ ही गांव के संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, माजफ गांव में भारी भू-स्खलन ते चलते मासू लाल के मकान खतरे की जद में है. साथ ही गांव के ही विजेंद्र महर, पूलम महर, रमेश महर के मकानों पर खतरा मंडरा रहा है.