ETV Bharat / state

Tehri Boating Closed: होली पर टिहरी झील में बोटिंग रहेगी बंद, एडवेंचर गेम्स पर भी रोक

होली के दिन पर्यटक टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे. सुरक्षा कारणों की वजह से झील में बोटिंग समेत अन्य साहसिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. उधर, ऋषिकेश में गंगा में राफ्टिंग पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है.

Tehri lake Boating closed
टिहरी झील में बोटिंग
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 8:20 PM IST

टिहरीः रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर होली के दिन टिहरी झील में बोटिंग बंद रहेगी. इसके अलावा अन्य साहसिक गतिविधियां भी संचालित नहीं होगी. इसकी जानकारी टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी है.

टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि 8 मार्च को होली का त्योहार है. लिहाजा, इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने और सुरक्षा के लिहाज से टिहरी झील में संचालित होने वाले सभी वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि होली के दिन कोई भी बोट, जेट स्की और अन्य जलयान का संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Rishikesh Rafting Closed: होली के दिन ऋषिकेश में नहीं होगी राफ्टिंग, 37 सालों में पहली बार होगा ऐसा, जानिए वजह

गौर हो कि होली के दिन हुड़दंग की घटनाएं देखने को मिलती है. इसके अलावा कई लोग नशे का सेवन भी करते हैं. जिससे हादसे होने की आशंका काफी बढ़ जाती है. लिहाजा, सुरक्षा के मद्देनजर इन गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है. वहीं, होली के दिन ऋषिकेश में राफ्टिंग नहीं होगी. होली पर राफ्टिंग पर भी रोक लगाई गई है. जिसके चलते होली के दिन लोग राफ्टिंग का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. पुलिस ने भी साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई राफ्ट संचालक गंगा में राफ्ट उतारता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगाने की वजह पुलिस ने लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया है.

टिहरीः रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर होली के दिन टिहरी झील में बोटिंग बंद रहेगी. इसके अलावा अन्य साहसिक गतिविधियां भी संचालित नहीं होगी. इसकी जानकारी टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी है.

टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि 8 मार्च को होली का त्योहार है. लिहाजा, इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने और सुरक्षा के लिहाज से टिहरी झील में संचालित होने वाले सभी वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि होली के दिन कोई भी बोट, जेट स्की और अन्य जलयान का संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Rishikesh Rafting Closed: होली के दिन ऋषिकेश में नहीं होगी राफ्टिंग, 37 सालों में पहली बार होगा ऐसा, जानिए वजह

गौर हो कि होली के दिन हुड़दंग की घटनाएं देखने को मिलती है. इसके अलावा कई लोग नशे का सेवन भी करते हैं. जिससे हादसे होने की आशंका काफी बढ़ जाती है. लिहाजा, सुरक्षा के मद्देनजर इन गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है. वहीं, होली के दिन ऋषिकेश में राफ्टिंग नहीं होगी. होली पर राफ्टिंग पर भी रोक लगाई गई है. जिसके चलते होली के दिन लोग राफ्टिंग का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. पुलिस ने भी साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई राफ्ट संचालक गंगा में राफ्ट उतारता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगाने की वजह पुलिस ने लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.