ETV Bharat / state

लाइट जाते ही ठप हो जाती है BSNL सेवा, ब्राडबैंड की स्थित भी काफी खराब - दम तोड़ रही बीएसएनएल की सेवाएं

टिहरी के घनसाली में बीएसएनएल की दम तोड़ती सेवाओं से उपभोक्ता परेशान हैं. बीएसएनएल की 2जी, 3जी और सभी अन्य सेवाओं का बुरा हाल है.

दम तोड़ रही बीएसएनएल की सेवाएं.
author img

By

Published : May 13, 2019, 10:24 AM IST

घनसाली: उत्तरकाशी-घनसाली-चमियाला-केदरनाथ मोटर मार्ग चारधाम यात्रा के लिए काफी महत्वपूर्ण मार्ग है. लेकिन चारधाम यात्रा के इस मार्ग पर बीएसएनएल की दम तोड़ती सेवाओं से उपभोक्ता परेशान हैं. बीएसएनएल की 2जी, 3जी और सभी अन्य सेवाओं का बुरा हाल है. उपभोक्ता यहां बार-बार नेटवर्क बंद होने की शिकायत कर रहे हैं. साथ ही जनरेटर सेवा पर भी सवाल खड़ा किए हैं.

उपभोक्ताओं का कहना है कि उनका 300 से 500 रुपये का स्पेशल रिचार्ज वाउचर सेवा उपलब्ध न होने के कारण बेकार चला जाता है. स्थानीय दुकानदार प्रभात जोशी बताते हैं कि इस क्षेत्र में बिजली की कटौती होते ही बीएसएनएल का नेटवर्क भी बंद हो जाता है. जबकि टॉवर के पास जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है. ऐसे में सवाल उठता है कि जनरेटर का तेल कहां खर्च किया जा रहा है.

पढ़ें: मरीना फ्लोटिंग बोट पर गरमाई सियासत, एक-दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए भी उपभोक्ता बिल चुका देते हैं. लेकिन नेटवर्क की स्थिति बहुत खराब होने के कारण वे अपने आप को लूटा हुआ महसूस करते है. उन्होंने बताया कि बाकि के अन्य नेटवर्क यहां ठीक काम करते हैं. साथ ही कहा कि कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है. बावजूद इसके विभाग के कर्मचारी सिर्फ लाइन काटने की बात कहकर चले जाते हैं.

घनसाली: उत्तरकाशी-घनसाली-चमियाला-केदरनाथ मोटर मार्ग चारधाम यात्रा के लिए काफी महत्वपूर्ण मार्ग है. लेकिन चारधाम यात्रा के इस मार्ग पर बीएसएनएल की दम तोड़ती सेवाओं से उपभोक्ता परेशान हैं. बीएसएनएल की 2जी, 3जी और सभी अन्य सेवाओं का बुरा हाल है. उपभोक्ता यहां बार-बार नेटवर्क बंद होने की शिकायत कर रहे हैं. साथ ही जनरेटर सेवा पर भी सवाल खड़ा किए हैं.

उपभोक्ताओं का कहना है कि उनका 300 से 500 रुपये का स्पेशल रिचार्ज वाउचर सेवा उपलब्ध न होने के कारण बेकार चला जाता है. स्थानीय दुकानदार प्रभात जोशी बताते हैं कि इस क्षेत्र में बिजली की कटौती होते ही बीएसएनएल का नेटवर्क भी बंद हो जाता है. जबकि टॉवर के पास जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है. ऐसे में सवाल उठता है कि जनरेटर का तेल कहां खर्च किया जा रहा है.

पढ़ें: मरीना फ्लोटिंग बोट पर गरमाई सियासत, एक-दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए भी उपभोक्ता बिल चुका देते हैं. लेकिन नेटवर्क की स्थिति बहुत खराब होने के कारण वे अपने आप को लूटा हुआ महसूस करते है. उन्होंने बताया कि बाकि के अन्य नेटवर्क यहां ठीक काम करते हैं. साथ ही कहा कि कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है. बावजूद इसके विभाग के कर्मचारी सिर्फ लाइन काटने की बात कहकर चले जाते हैं.

Intro:चारधाम यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल की दम तोड़ती सेवाओ से उपभोक्ता परेसान।
बार बार नेटवर्क बंद होने की कही बात।
जनरेटर की सेवा पर उठाए सवालBody:टिहरी जनपद: घनसाली विधानसभा
उत्तरकाशी-घनसाली-चमियाला-केदरनाथ मोटर मार्ग यात्रा के हिसाब से अति महत्वपूर्ण है।

बीएसएनएल की 2जी,3जी तथा सभी अन्य तरह की सेवाओं का यहां बुरा हाल है।
स्थानीय लोगो के अनुसार उनका स्पेशल रिचार्ज वाउचर जो कि 300 से 500 रूपये का है वह सेवा उपलब्ध न रहने के कारण बेकार चला जाता है।

स्थानीय दुकानदार प्रभात जोशी का कहना है कि इस क्षेत्र में बेतरतीब बिजली कटौती होती है परंतु यह समझ मे नही आता है कि जैसे ही बिजली जाती है बीएसएनएल का नेटवर्क भी बंद हो जाता है जबकि टावर के पास जनरेटर की सुविद्या भी ऐसे में सवाल यह उठता है कि जनरेटर का तेल कहाँ खर्चा हो रहा है।

ब्रॉडबैंड सेवाओ के लिए भी कस्टमर महीने का बिल तो चुकाते है परन्तु उन्हें नेटवर्क की स्थित बहुत खराब होने के कारण वे अपने आप को लूटा हुआ महसूस करते है।

चारधाम यात्रा अपने उफान है ।
रोजाना इस यात्रा मार्ग से कई यात्रि गाड़ियों का आगमन होता है।

ऐसे में बीएसएनल की दम तोड़ती सेवाए सबको परेसानी में डाल रही है।

स्थानीय लोग बार बार अपनी शिकायत करते है परंतु विभाग के कर्मचारियों द्वारा हर बार लाइन काटने की बात कही जाती।

बाकी अन्य नेटवर्क यह पर ठीकठाक कार्य करते है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब बीएसएनएल की मनमानी और ढुलमुल रवैये पर लगाम लगेगी क्योकि बीएसएनएल का उपभोक्ता ऐसे में अपने आप को लुटा हुआ महसूस करते है।

बाइट- प्रभात जोशीConclusion:आखिर बीएसएनएल अपनी सेवाओं में क्यो फिस्सडी होता जा रहा है और कहा चला जाता है जनरेटर का तेल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.