ETV Bharat / state

QRT कैंप से अधिकारी रहे नदारद, महज 38 शिकायतों का हुआ निस्तारण - प्रतापनगर में क्यूआरटी कैंप

प्रतापनगर में आयोजित मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम यानि सीएम क्यूआरटी (क्विक रेस्पॉन्स टीम) में 65 शिकायतें पंजीकृत की गईं. इसमें से 38 शिकायतों का निस्तारण किया गया.

QRT camp
क्यूआरटी कैंप
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:10 PM IST

प्रतापनगरः टिहरी के प्रतापनगर में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम डीएम की अध्यक्षता में संपन्न होना था, लेकिन डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव क्वारंटाइन में हैं. इस कारण सीडीओ अभिषेक रोहिला की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप लगाया गया. कैंप में कुल 65 शिकायतें पंजीकृत की गईं. इसमें से 38 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. वहीं, कई अधिकारी कैंप में ही नहीं पहुंचे. जिस पर सीडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही.

QRT कैंप से अधिकारी रहे नदारद

प्रतापनगर में आयोजित मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम खानापूर्ति साबित होता दिखाई दिया. कार्यक्रम में जिले के अधिकारी लगभग नदारद पाए गए. जबकि विकासखंड स्तरीय अधिकारी व तहसील स्तरीय ही अधिकारी में मौजूद रहे. कार्यक्रम में 65 शिकायतें दर्ज हुई हैं. जिनमें से 38 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. जबकि, अधिकारियों के मौजूद न होने के कारण कई शिकायतें लंबित रहीं.

ये भी पढ़ेंः मसूरी: QRT टीम की बैठक, कोरोना वैक्सीन पर भी हुई चर्चा

क्यूआरटी कैंप में सीडीओ अभिषेक रोहिला ने कार्यक्रम में लगे स्टालों का भी गहनता से निरीक्षण किया. साथ ही विभागों को सकारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए. कार्यक्रम में भान सिंह नेगी ने आपदा प्रबंधन भवन में अनिमितता का सवाल उठाया तो पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत ने पिपलोगी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने और लंबगांव में स्थायी आधार कार्ड सेंटर खोलने की बात कही. वहीं, रोशन रांगड़ ने नगर पंचायत लंबगांव में गौशाला और बाजार में झूलते बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की बात कही.

प्रतापनगरः टिहरी के प्रतापनगर में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम डीएम की अध्यक्षता में संपन्न होना था, लेकिन डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव क्वारंटाइन में हैं. इस कारण सीडीओ अभिषेक रोहिला की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप लगाया गया. कैंप में कुल 65 शिकायतें पंजीकृत की गईं. इसमें से 38 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. वहीं, कई अधिकारी कैंप में ही नहीं पहुंचे. जिस पर सीडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही.

QRT कैंप से अधिकारी रहे नदारद

प्रतापनगर में आयोजित मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम खानापूर्ति साबित होता दिखाई दिया. कार्यक्रम में जिले के अधिकारी लगभग नदारद पाए गए. जबकि विकासखंड स्तरीय अधिकारी व तहसील स्तरीय ही अधिकारी में मौजूद रहे. कार्यक्रम में 65 शिकायतें दर्ज हुई हैं. जिनमें से 38 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. जबकि, अधिकारियों के मौजूद न होने के कारण कई शिकायतें लंबित रहीं.

ये भी पढ़ेंः मसूरी: QRT टीम की बैठक, कोरोना वैक्सीन पर भी हुई चर्चा

क्यूआरटी कैंप में सीडीओ अभिषेक रोहिला ने कार्यक्रम में लगे स्टालों का भी गहनता से निरीक्षण किया. साथ ही विभागों को सकारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए. कार्यक्रम में भान सिंह नेगी ने आपदा प्रबंधन भवन में अनिमितता का सवाल उठाया तो पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत ने पिपलोगी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने और लंबगांव में स्थायी आधार कार्ड सेंटर खोलने की बात कही. वहीं, रोशन रांगड़ ने नगर पंचायत लंबगांव में गौशाला और बाजार में झूलते बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.