रुद्रप्रयाग: जिले के लोगों को अब टाइल्स और ईंट के लिए किसी अन्य जिलों का रुख नहीं करना होगा. रियायती दामों पर रुद्रप्रयाग में ही इंटरलॉक टाइल्स, चैक टाइल्स और ब्रिक्स उपलब्ध हो सकेगी. यहां के एक युवा उद्यमी रविंद्र असवाल ने गैस गोदाम रैंतोली के नजदीक अपना प्लांट स्थापित किया है.
रुद्रप्रयाग के एक युवा उधमी रविंद्र असवाल ने प्लांट स्थापित किया है. इसका शुभारंभ उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी रविंद्र असवाल ने अन्य युवाओं के लिए स्वरोजगार की दिशा में एक मिसाल पेश की है और एक अच्छी पहल भी है. ऐसे ही प्रयासों से अन्य युवा भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं. वहीं, अब स्थानीय लोगों को रुद्रप्रयाग में ही निर्माण सामग्री सस्ते दामों पर मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने हाइड्रोपोनिक्स विधि से किया बीज रहित खीरे का उत्पादन, किसानों की बढ़ेगी आय
युवा उद्यमी रविंद्र असवाल ने बताया कि हर रोज कई ट्रक ईंट और टाइल्स लेकर ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग पहुंचते हैं. इसकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होती. ऐसे में हमने स्थानीय लोगों को गुणवत्तापरक निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए रुद्रप्रयाग में ही प्लांट स्थापित किया है. रैंतोली में जगह चिन्हित होने के बाद मशीनें स्थापित की और अब उत्पादन भी शुरू हो गया है. हमारे यहां ईंट और टाइल्स की डिमांड भी आनी शुरू हो गई हैं. लोगों का अच्छा रुझान मिल रहा है.