रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे और पीएमजीएसवाई के तहत खड़िया मोटरमार्ग निर्माण से विगत कई माह पूर्व मैखंडा तल्ला और मल्ला गांव को जोड़ने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. ग्रामीणों ने कई बार एनएच के अलावा पीएमजीएसवाई एवंज जल संस्थान के अधिकारियों को इससे अवगत कराया, लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी पेयजल सुविधा मुहैया नहीं हो पाई. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया है. ग्रामीणों ने मैखंडा में केदारनाथ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.
दरअसल, केदारनाथ हाईवे के अलावा पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन खड़िया मोटरमार्ग निर्माण के चलते मैंखड़ा तल्ला एवं मल्ला गांव को जोड़ने वाली पेयजल लाइन विगत कई महीने पूर्व ध्वस्त हो गई थी. इतना ही पेयजल लाइन के पाइप भी चोरी हो चुके हैं. ग्रामीण कई बार समस्या से सभी विभागों के उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.
पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है या VHP का कार्यालयः स्वरूपानंद सरस्वती
पेयजल योजना पर पानी न चलने के कारण ग्रामीण विगत कई महीनों से पानी के लिये दर-बदर भटक रहे हैं. जब ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई तो शुक्रवार को प्रधान चांदनी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मैंखडा में केदारनाथ हाईवे पर जाम लगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जल संस्थान, पीएमजीएसवाई सहित एनएच के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी की. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण विगत लंबे समय से पानी को लेकर परेशान हैं, लेकिन समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है या VHP का कार्यालयः स्वरूपानंद सरस्वती
जिस कारण ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने एक घंटे से अधिक समय तक हाईवे पर चक्काजाम लगाये रखा. बाद में जल संस्थान की ओर से शीघ्र पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि शीघ्र ही पेयजल सुविधा मुहैया न हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोल करेंगे.