ETV Bharat / state

मां की डांट से नाराज किशोर हो गया था लापता, देहरादून में मिलने से परिजनों के चेहरे पर लौटी खुशी - किशोर

बीते दिनों मां की डांट से नाराज लापता किशोर देहरादून में मिल गया है. किशोर के मिलने के बाद परिजन काफी खुश हैं. उन्होंने तमाम खोजबीन करने वाले लोगों का आभार जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:49 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के चन्द्रापुरी से 14 वर्षीय बच्चा अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गया था. जिसके बाद किशोर देहरादून में मिल गया है. परिजनों ने पूर्व विधायक मनोज रावत, पुलिस प्रशासन और अपने अपने स्तर पर प्रयासरत सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

दरअसल, 17 जुलाई को किशोर घर से ट्यूशन के लिए निकला था, लेकिन दिन ढल जाने के बाद भी घर वापस नहीं आने से परिजन बेहद परेशान हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने अगस्त्यमुनी थाना में बच्चे के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी. साथ ही पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्चे की खोजबीन तेजी से शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि किशोर को उसकी मां ने नहाने को लेकर डांट लगाई थी. जिस कारण किशोर काफी नाराज हो गया. शाम तक जब किशोर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन किशोर का कोई पता नहीं लग सका.

Dehradun
पूर्व विधायक मनोज रावत के साथ किशोर
पढ़ें-हरिद्वार से लापता हुए तीन किशोर, तलाश में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष सदानंद पोखरियाल ने बताया कि किशोर मां से नाराज होकर घर से एक हजार रुपये लेकर चुपचाप निकल गया. परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की खोजबीन की जा रही थी. किशोर जवाहरनगर अगस्त्यमुनी और उसके बाद रुद्रप्रयाग बाजार में देखे जाने की बात सामने आयी. जिसके बाद किशोर के नीचे की ओर निकल जाने की संभावना प्रबल हो गई. पूर्व विधायक मनोज रावत के अथक प्रयासों से किशोर को देहरादून से बरामद कर दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता ताजबर खत्री ने बताया कि किशोर देहरादून लोअर नथनपुर क्षेत्र में भटक रहा था.

रुद्रप्रयाग: जिले के चन्द्रापुरी से 14 वर्षीय बच्चा अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गया था. जिसके बाद किशोर देहरादून में मिल गया है. परिजनों ने पूर्व विधायक मनोज रावत, पुलिस प्रशासन और अपने अपने स्तर पर प्रयासरत सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

दरअसल, 17 जुलाई को किशोर घर से ट्यूशन के लिए निकला था, लेकिन दिन ढल जाने के बाद भी घर वापस नहीं आने से परिजन बेहद परेशान हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने अगस्त्यमुनी थाना में बच्चे के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी. साथ ही पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्चे की खोजबीन तेजी से शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि किशोर को उसकी मां ने नहाने को लेकर डांट लगाई थी. जिस कारण किशोर काफी नाराज हो गया. शाम तक जब किशोर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन किशोर का कोई पता नहीं लग सका.

Dehradun
पूर्व विधायक मनोज रावत के साथ किशोर
पढ़ें-हरिद्वार से लापता हुए तीन किशोर, तलाश में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष सदानंद पोखरियाल ने बताया कि किशोर मां से नाराज होकर घर से एक हजार रुपये लेकर चुपचाप निकल गया. परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की खोजबीन की जा रही थी. किशोर जवाहरनगर अगस्त्यमुनी और उसके बाद रुद्रप्रयाग बाजार में देखे जाने की बात सामने आयी. जिसके बाद किशोर के नीचे की ओर निकल जाने की संभावना प्रबल हो गई. पूर्व विधायक मनोज रावत के अथक प्रयासों से किशोर को देहरादून से बरामद कर दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता ताजबर खत्री ने बताया कि किशोर देहरादून लोअर नथनपुर क्षेत्र में भटक रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.