रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बीते दो दिनों से बर्फबारी नहीं हो रही है और मौसम साफ है. बर्फबारी ना होने पर धाम में एक बार फिर से द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी तेजी से शुरू हो गए हैं. हालांकि केदारनाथ धाम की पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं. धाम में ठंड का भी भीषण प्रकोप है. हर जगह बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन मजूदर भारी संख्या में कार्य करने में जुटे हुए हैं. चमोली के गौचर हवाई पट्टी से वायुसेना का चिनूक हेलीकाप्टर भी लगातार पुनर्निर्माण सामग्री लाने में लगा हुआ है.
दो दिन पहले केदारनाथ में हुई था बर्फबारी: बीते दो दिन पहले केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के चलते धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गये थे, लेकिन अब धाम में मौसम साफ है. आलम ये है कि धाम में दोपहर के समय भी पारा सात डिग्री तक पहुंच गया है. धाम की सभी पहाड़ियां बर्फ से ढकी हैं. दो दिन में धाम में दो फिट से अधिक बर्फ जम गई थी.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में जमकर हो रही बर्फबारी, माइनस में पहुंचा तापमान
केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य शुरू: इन दिनों धाम में चिकित्सालय, प्रशासनिक भवन, पुलिस भवन सहित तीर्थ पुरोहितों के घरों का निर्माण कार्य जारी है. यहां पर पांच सौ से अधिक मजदूर कार्य करने में जुटे हुए हैं.धाम में ठंड अत्यधिक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि पानी भी जमने लगा है. दिसंबर तक मजदूर धाम में रहकर कार्य करेंगे. जनवरी में अत्यधिक बर्फबारी होने पर मजदूर वापस लौट आएंगे फिर मार्च-अप्रैल में बर्फबारी कम होने पर धाम में कार्य दोबारा शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, केदारनाथ बदरीनाथ में बर्फबारी, तापमान माइनस 8 डिग्री, पुनर्निर्माण कार्य रुके