रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन है. इसकी वजह से जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं इससे आवारा जानवर भी अछूते नहीं हैं. रुद्रप्रयाग में आवारा जानवरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के चलते आवारा पशुओं को खाने को कुछ नहीं मिल रहा है. जिस वजह से आवारा पशु सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों रुद्रप्रयाग नगरपालिका ने कांजी हाउस बनाने के लिए भाणाधार, काला पहाड़ सहित कई स्थानों पर भूमि का चयन कर निरीक्षण किया गया था. लेकिन अभी तक कांजी हाउस बनाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिससे आवारा पशुओं को रहने को जगह नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस से उलझ गए घर जाने की जिद पर अड़े प्रवासी मजदूर
लॉकडाउन के चलते बाजार बंद है. जिसकी वजह से आवारा पशुओं को काफी परेशानी हो रही है. नगर से सटे गांवों के लोगों को अपने पशुओं के चारे की समस्या हो रही है. जिसकी वजह से ग्रामीण अपने जानवरों को बाजार में छोड़ देते हैं. इसी वजह से रुद्रप्रयाग में आए दिन आवारा पशुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग में हर महीने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठकों का आयोजन भी किया जाता है, लेकिन वह भी मात्र खानापूर्ति तक सिमट कर रह जाता है.