रुद्रप्रयाग: वन विभाग की टीम ने एक तस्कर को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर के खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम-1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है. बता दें कि रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की अगस्त्यमुनि रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को सूचना मिली थी कि चंद्रापुरी व स्यालसौड़ में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, जिनके पास वन्य जीवों के अंग हो सकते हैं.
सूचना मिलने पर रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की अगस्त्यमुनि रेंज के रेंजर यशवंत सिंह चौहान ने टीम के साथ दोनों जगहों पर संदिग्धों की तलाशी ली. स्यालसौड़ में चेकिंग के दौरान ऊखीमठ ब्लॉक के गैड़ गांव निवासी फते सिंह के पास गुलदार की खाल बरामद की गई. विभागीय टीम आरोपी को रेंज कार्यालय ले गई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुलदार के अवैध शिकार व वन्य जीवों के अंगों की तस्करी के बारे में अधिकारियों को कुछ जानकारी दी.
यह भी पढ़ें-लक्सर: दिल्ली से लौटी 13 साल की लड़की निकली कोरोना पॉजिटिव
डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि आरोपी के पास मिली गुलदार की खाल लगभग दो वर्ष पुरानी है. आरोपी ने गुलदार व अन्य जीवों के अवैध शिकार के बारे में जानकारी दी है. कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी धरपकड़ की जा रही है.