ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: जीत के बाद शैलारानी रावत ने की सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा-अर्चना

केदारनाथ सीट से नवनिर्वाचित प्रत्याशी शैलारानी रावत ने सिद्धपीठ कालीमठ व भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता का आभार व्यक्त किया.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 5:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत ने सिद्धपीठ कालीमठ व भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीष मांगा. तो वहीं, केदारघाटी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैलीं हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी. क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया.

शैलारानी रावत ने सौड़ी, चन्द्रापुरी, बांसबाड़ा भीरी, कुंड में जनसंपर्क किया और जनता का आभार व्यक्त किया किया. शैलारानी रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता जनार्दन का अपार उन्हें समर्थन मिला है, उसे आजीवन भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी.

रावत कहा कि क्षेत्र में तीर्थाटन पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इससे मुख्य प्रयास क्षेत्र के तीर्थाटन एवं पर्यटन व्यवसाय को विकसित करना होगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में लघु उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए शीघ्र ही लघु उद्योगों को स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिससे स्थानीय बेरोजगार स्वरोजगार से जुड़ सकें.
पढ़ें- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

तीसरे स्थान पर खिसकी कांग्रेस: केदारनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का तीसरे स्थान पर खिसकना पार्टी के लिए बुरे सपने की तरह है. अभी तक हुए चारों विधानसभा चुनावों में दो बार ही कांग्रेस जीती है और दो बार हारी लेकिन फिर भी दूसरे स्थान पर रही. मगर, इस बार कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी से भी पीछे रह गई, वह भी तब जब कि कांग्रेस 2017 का चुनाव में विजयी रही थी.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत ने सिद्धपीठ कालीमठ व भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीष मांगा. तो वहीं, केदारघाटी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैलीं हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी. क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया.

शैलारानी रावत ने सौड़ी, चन्द्रापुरी, बांसबाड़ा भीरी, कुंड में जनसंपर्क किया और जनता का आभार व्यक्त किया किया. शैलारानी रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता जनार्दन का अपार उन्हें समर्थन मिला है, उसे आजीवन भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी.

रावत कहा कि क्षेत्र में तीर्थाटन पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इससे मुख्य प्रयास क्षेत्र के तीर्थाटन एवं पर्यटन व्यवसाय को विकसित करना होगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में लघु उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए शीघ्र ही लघु उद्योगों को स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिससे स्थानीय बेरोजगार स्वरोजगार से जुड़ सकें.
पढ़ें- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

तीसरे स्थान पर खिसकी कांग्रेस: केदारनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का तीसरे स्थान पर खिसकना पार्टी के लिए बुरे सपने की तरह है. अभी तक हुए चारों विधानसभा चुनावों में दो बार ही कांग्रेस जीती है और दो बार हारी लेकिन फिर भी दूसरे स्थान पर रही. मगर, इस बार कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी से भी पीछे रह गई, वह भी तब जब कि कांग्रेस 2017 का चुनाव में विजयी रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.