रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में गुरुवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. ऐसे में बर्फबारी के बाद यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद धाम में अचानक ठंड बढ़ गई है. पहाड़ोंं में हुई बर्फबारी का असर निचले इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग और आसपास के इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है.
केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने से यात्रियों के चेहरे खिल गए हैं. अनलॉक-5 में छूट मिलने के बाद धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. रोज करीब दो से ढाई हजार तीर्थयात्री बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- सात महीने बाद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का शुरू हुआ संचालन
बारिश और बर्फबारी होने से पुनर्निर्माण कार्यों पर बुरा असर पड़ रहा है. मौसम को देखते हुए हेली सेवाएं बंद कर दी गई है. ऐसे में हेलीकॉप्टर से धाम जाने वाले तीर्थयात्री मौमस खुलने का इंतजार कर रहे हैं. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने देश-विदेश के श्रद्धालु से आह्वान किया कि धाम में बर्फबारी के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है. ऐसे में धाम में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ गर्म कपड़े लेकर आएं.