ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिसले यात्री को खाई में गुजारनी पड़ी रात, ऐसे हुआ रेस्क्यू

केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरघाटी के पास एक यात्री खाई में गिर गया. शख्स रातभर खाई में ही लटका रहा. अगली सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उस व्यक्ति को खाई से रेस्क्यू किया.

खाई में गिरा शख्स.
खाई में गिरा शख्स.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 4:37 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरवघाटी के पास ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया है. सुनील शुक्ला नाम का यह शख्स पैर फिसलने के कारण खाई में गिर गया था. अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम उसका रेस्क्यू नहीं कर पाई. ऐसे में सोमवार सुबह टीम ने एक बार फिर रेस्क्यू अभियान चलाया और उसे सकुशल बाहर निकाला.

खाई में गिरा शख्स.
खाई में गिरा शख्स.

मिली जानकारी के अनुसार, गुप्तकाशी के फल्ली गांव के रहने वाले सुनील शुक्ला रविवार देर शाम के समय केदारनाथ जाते समय जंगलचट्टी के करीब भैरवनाथ मंदिर के पास ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरे. इसके बाद आस-पास के लोगों ने जब सुनील की चिल्लाने की आवाज सुनी तो सूचना सोनप्रयाग थाने को दी. इसके बाद एसआई नवीन कुमार रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम की ओर से गहन सर्च अभियान चलाया गया. मगर काफी अंधेरा होने और अत्यधिक जोखिम की दशा में सर्च के बाद भी उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल सका. ऐसे में रेस्क्यू टीम चली गयी और सोमवार सुबह से पुनः रेस्क्यू शुरू किया.

पढ़ेंः देवहा नदी किनारे किया जा रहा अवैध खनन, पुलिस ने शुरू की 'पहरेदारी'

लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में रोप की सहायता से उतरकर सर्च के बाद सुनील का पता लग पाया और उसे घायल अवस्था में खाई से निकाला गया. घायल सुनील के सिर पर काफी चोट आई है. रेस्क्यू टीम की ओर से प्राथमिक उपचार किया गया और तत्काल रोप स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक गौरीकुंड पहुंचाया गया. यहां से घायल व्यक्ति को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरवघाटी के पास ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया है. सुनील शुक्ला नाम का यह शख्स पैर फिसलने के कारण खाई में गिर गया था. अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम उसका रेस्क्यू नहीं कर पाई. ऐसे में सोमवार सुबह टीम ने एक बार फिर रेस्क्यू अभियान चलाया और उसे सकुशल बाहर निकाला.

खाई में गिरा शख्स.
खाई में गिरा शख्स.

मिली जानकारी के अनुसार, गुप्तकाशी के फल्ली गांव के रहने वाले सुनील शुक्ला रविवार देर शाम के समय केदारनाथ जाते समय जंगलचट्टी के करीब भैरवनाथ मंदिर के पास ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरे. इसके बाद आस-पास के लोगों ने जब सुनील की चिल्लाने की आवाज सुनी तो सूचना सोनप्रयाग थाने को दी. इसके बाद एसआई नवीन कुमार रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम की ओर से गहन सर्च अभियान चलाया गया. मगर काफी अंधेरा होने और अत्यधिक जोखिम की दशा में सर्च के बाद भी उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल सका. ऐसे में रेस्क्यू टीम चली गयी और सोमवार सुबह से पुनः रेस्क्यू शुरू किया.

पढ़ेंः देवहा नदी किनारे किया जा रहा अवैध खनन, पुलिस ने शुरू की 'पहरेदारी'

लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में रोप की सहायता से उतरकर सर्च के बाद सुनील का पता लग पाया और उसे घायल अवस्था में खाई से निकाला गया. घायल सुनील के सिर पर काफी चोट आई है. रेस्क्यू टीम की ओर से प्राथमिक उपचार किया गया और तत्काल रोप स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक गौरीकुंड पहुंचाया गया. यहां से घायल व्यक्ति को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.