रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में सावन शिवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई गई. शिव भक्तों ने भारी संख्या में बाबा केदार का जलाभिषेक किया. इससे पहले सोमवार को हजारों की संख्या में तीर्थयात्रियों और कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा के आखिरी सोमवार को बाबा केदार की भव्य आरती में हिस्सा लिया.
केदारनाथ धाम में सावन शिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. देशभर से धाम पहुंचे भक्तों द्वारा गंगोत्री से जल लाकर बाबा केदार का जलाभिषेक किया गया. भारी बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. बाबा केदार के दरबार में बम-बम भोले के जयकारे गुंजें.
पढे़ं- Man Vs Wild: आसान नहीं थी कॉर्बेट में पीएम की शूटिंग, 70 SPG जवानों संग पेड़ों पर तैनात थे स्नाइपर
श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिये लाइन में खड़े हो गये थे. वहीं दूसरी ओर शिवरात्रि से कांवड़ यात्रा के आखिरी सोमवार के अवसर पर केदारनाथ धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार की आरती में हिस्सा लिया.