रुद्रप्रयाग: आत्महत्या के लिए उकसाने और रुपये ऐंठने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. ऊखीमठ ब्लॉक के ल्वारा गांव निवासी हरीश चंद्र ने बीते अक्तूबर में थाना गुप्तकाशी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता रमेश चंद्र अचानक लापता हो गए हैं. पुलिस ने खोजबीन की तो दो अक्तूबर को कुंड के समीप शिकायकर्ता के पिता का शव बरामद किया गया था.
प्रारंभिक तौर पर प्रतीत हुआ कि उन्होंने आत्महत्या की होगी, लेकिन जब मृतक रमेश चंद्र का मोबाइल फोन की व्हाट्सएप चेटिंग और कॉल जांच की गईं तो पाया गया कि उन्हें कोई व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था. मरने से पहले उनके द्वारा कुछ लोगों को धनराशि भी भेजी गई थी. मामले में पुलिस ने 9 नवंबर को आत्महत्या के लिए उकसाने और जबरन वसूली को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: विपिन रावत मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार और स्टिक बरामद
प्रकरण की विवेचना के बाद पुलिस उप निरीक्षक विजय शैलानी के नेतृत्व में गठित टीम ने विनोद कुमार पुत्र गोविंद राम, निवासी अंबेडकर कॉलोनी, चकरपुर, जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जिला कारागार भेज दिया गया है.