ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: डीएम वंदना ने विकास कार्यों का किया अवलोकन, लोगों को हर संभव मदद का दिया भरोसा - rudraprayag dm vandana singh news

रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बौन्सारी गदेरे के पुनर्जीवन के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

rudraprayag dm vandana singh
डीएम वंदना ने विकास कार्यों का किया अवलोकन
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:07 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बौन्सारी गदेरे के पुनर्जीवन के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पुनर्जीवन के लिए चल रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही कहा कि पंचायती राज और समाज के संयुक्त प्रयासों का यह अनुपम उदाहरण है. इसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इस गदेरे के पूरे जलागम क्षेत्र का व्यापक सर्वेक्षण कर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी. इस दौरान बौन्सारी गदेरे पर ग्राम जल संरक्षण संवर्द्धन समिति की सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि इन फूलों के व्यावसायिक प्रसंस्करण की भी योजना बनाई जानी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को उनके मूल्यवर्धन द्वारा अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने जल संरक्षण समिति की सदस्यों का माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. बौन्सारी गदेरे के जलागम विकास के कार्यों का संचालन कर रहे जल संरक्षण व संवर्द्धन न्यास के प्रबंध न्यासी रमेश पहाड़ी और सचिव सतेंद्र भण्डारी ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऊपर नैणी देवी पर्वत शिखर से निकलने वाले इस गदेरे के ऊपरी भाग में क्षेत्र में जल संग्रहण संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं. जिनमें तेज ढलानों पर वर्षा जल को रोककर, भूजल रीचार्ज की जानकारी दी. ग्रामीण खाली स्थानों पर वृक्षारोपण भी कर रहे हैं, जिसकी प्रगति पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें प्रोत्साहित करने पर बल दिया.

यह भी पढ़ें-UKSSSC में 700 पदों पर होगी भर्तियां, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

वहीं महिलाओं ने मांग की कि जल समितियों को एक समूह मानकर उन्हें ऐसे कार्य उपलब्ध कराए जाएं, जिन्हें वे अपने नियमित कृषि कार्यों के साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकें. कुछ महिलाओं ने सिलाई-बुनाई, जड़ी-बूटियों व मसालों की खेती जैसे कार्य शुरू करने की मांग की. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बौन्सारी गदेरे के पुनर्जीवन के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पुनर्जीवन के लिए चल रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही कहा कि पंचायती राज और समाज के संयुक्त प्रयासों का यह अनुपम उदाहरण है. इसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इस गदेरे के पूरे जलागम क्षेत्र का व्यापक सर्वेक्षण कर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी. इस दौरान बौन्सारी गदेरे पर ग्राम जल संरक्षण संवर्द्धन समिति की सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि इन फूलों के व्यावसायिक प्रसंस्करण की भी योजना बनाई जानी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को उनके मूल्यवर्धन द्वारा अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने जल संरक्षण समिति की सदस्यों का माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. बौन्सारी गदेरे के जलागम विकास के कार्यों का संचालन कर रहे जल संरक्षण व संवर्द्धन न्यास के प्रबंध न्यासी रमेश पहाड़ी और सचिव सतेंद्र भण्डारी ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऊपर नैणी देवी पर्वत शिखर से निकलने वाले इस गदेरे के ऊपरी भाग में क्षेत्र में जल संग्रहण संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं. जिनमें तेज ढलानों पर वर्षा जल को रोककर, भूजल रीचार्ज की जानकारी दी. ग्रामीण खाली स्थानों पर वृक्षारोपण भी कर रहे हैं, जिसकी प्रगति पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें प्रोत्साहित करने पर बल दिया.

यह भी पढ़ें-UKSSSC में 700 पदों पर होगी भर्तियां, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

वहीं महिलाओं ने मांग की कि जल समितियों को एक समूह मानकर उन्हें ऐसे कार्य उपलब्ध कराए जाएं, जिन्हें वे अपने नियमित कृषि कार्यों के साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकें. कुछ महिलाओं ने सिलाई-बुनाई, जड़ी-बूटियों व मसालों की खेती जैसे कार्य शुरू करने की मांग की. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.