ETV Bharat / state

शॉर्टकट के चक्कर में केदारनाथ से लौटते समय रास्ता भटके दिल्ली के श्रद्धालु, ऐसे हुआ रेस्क्यू

इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों से चल रही है. केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान कई श्रद्धालु रास्ता भी भटक जा रहे हैं. रास्ता भटके ऐसे ही चार श्रद्धालुओं का एसडीआरएफ ने रात को रेस्क्यू किया.

Rescue of Delhi pilgrims
केदारनाथ यात्रा
author img

By

Published : May 31, 2023, 11:57 AM IST

शॉर्टकट के चक्कर में रास्ता भटके

रुद्रप्रयाग: शॉर्टकट के चक्कर में केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालु रास्ता भटक गए. एसडीआरएफ ने रात में इन श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया. ये तीर्थयात्री रामबाड़ा और लिंचोली के बीच फंस गए थे.

केदारनाथ से लौट रहे तीर्थयात्री रास्ता भटके: केदारनाथ यात्रा पर आये 4 तीर्थ यात्री लिंचोली और रामबाड़ा के पास मंदाकिनी नदी के किनारे फंस गए. सूचना मिलते ही लिंचोली से मुख्य आरक्षी प्रविंद्र धस्माना के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. SDRF रेस्क्यू टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में भी कड़ी मशक्कत करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में उक्त युवकों तक पहुंचकर नदी किनारे से सभी को एक-एक कर सुरक्षित निकाला. इसके बाद इन श्रद्धालुओं को लिंचोली पहुंचाया गया.

शॉर्टकट से जल्द पहुंचने के चक्कर में रास्ता भटके: तीर्थयात्रियों ने बताया कि केदारनाथ दर्शन के उपरांत वापस लौटते समय उन्होंने शॉर्टकट के लिए नदी किनारे का रास्ता पकड़ लिया, जिसमें काफी देर नदी किनारे चलते रहने के बाद आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और अंधेरा भी हो गया. जिसके चलते वे लोग वहां फंस गए. सभी श्रद्धालुओं ने SDRF टीम का अत्यधिक आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में तूफानी करने के चक्कर में सुमेरु पर्वत पर फंसा यूपी का श्रद्धालु, रेस्क्यू का VIDEO देखिए

युवकों का विवरण: 1. आकाश पुत्र राम बाबू, 22 वर्ष, निवासी- निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली. 2. अमित कुमार साहू, 24 वर्ष, दिल्ली. 3. धनराज सिंह पुत्र राम भूल सिंह, 25 वर्ष, साहनी मोहल्ला, नांगलोई वेस्ट दिल्ली. 4. इरफान पुत्र नसीरुद्दीन, 22 वर्ष, निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली केदारनाथ से लौटते समय रास्ता भटक गए.

शॉर्टकट के चक्कर में रास्ता भटके

रुद्रप्रयाग: शॉर्टकट के चक्कर में केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालु रास्ता भटक गए. एसडीआरएफ ने रात में इन श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया. ये तीर्थयात्री रामबाड़ा और लिंचोली के बीच फंस गए थे.

केदारनाथ से लौट रहे तीर्थयात्री रास्ता भटके: केदारनाथ यात्रा पर आये 4 तीर्थ यात्री लिंचोली और रामबाड़ा के पास मंदाकिनी नदी के किनारे फंस गए. सूचना मिलते ही लिंचोली से मुख्य आरक्षी प्रविंद्र धस्माना के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. SDRF रेस्क्यू टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में भी कड़ी मशक्कत करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में उक्त युवकों तक पहुंचकर नदी किनारे से सभी को एक-एक कर सुरक्षित निकाला. इसके बाद इन श्रद्धालुओं को लिंचोली पहुंचाया गया.

शॉर्टकट से जल्द पहुंचने के चक्कर में रास्ता भटके: तीर्थयात्रियों ने बताया कि केदारनाथ दर्शन के उपरांत वापस लौटते समय उन्होंने शॉर्टकट के लिए नदी किनारे का रास्ता पकड़ लिया, जिसमें काफी देर नदी किनारे चलते रहने के बाद आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और अंधेरा भी हो गया. जिसके चलते वे लोग वहां फंस गए. सभी श्रद्धालुओं ने SDRF टीम का अत्यधिक आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में तूफानी करने के चक्कर में सुमेरु पर्वत पर फंसा यूपी का श्रद्धालु, रेस्क्यू का VIDEO देखिए

युवकों का विवरण: 1. आकाश पुत्र राम बाबू, 22 वर्ष, निवासी- निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली. 2. अमित कुमार साहू, 24 वर्ष, दिल्ली. 3. धनराज सिंह पुत्र राम भूल सिंह, 25 वर्ष, साहनी मोहल्ला, नांगलोई वेस्ट दिल्ली. 4. इरफान पुत्र नसीरुद्दीन, 22 वर्ष, निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली केदारनाथ से लौटते समय रास्ता भटक गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.