केदारनाथ: धाम में दो दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हो गया है. मौसम साफ होने पर सबसे पहले धाम में तैनात मजदूरों की ओर से हेलीपैड से बर्फ हटाई जा रही है. हेलीपैड साफ होने के बाद चिनूक हेलीकॉप्टर की ओर से यहां पुनर्निर्माण कार्य की सामग्री पहुंचाई जाएगी. फिलहाल केदारनाथ धाम में एफ फीट तक बर्फ जमी हुई है. बावजूद इसके 250 से अधिक मजदूर पुनर्निर्माण कार्य में जुटे हुये हैं.
केदारनाथ धाम में साफ हुआ मौसम: केदारनाथ धाम में इन दिनों मंदाकिनी नदी के किनारे 13 भवनों के अलावा, म्यूजियम, सरस्वती नदी पर साठ मीटर स्पान का पुल, चिकित्सालय भवन, संगम पर स्थित घाट सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं. इन कार्यों को 2024 का यात्रा सीजन शुरू होने से पहले पूरा किया जाना है. ऐसे में शीतकाल में भी केदारनाथ धाम में कार्य जारी हैं. इस माह अंत तक धाम में कार्य चलते रहेंगे.
मजदूरों ने केदारनाथ धाम में कार्य शुरू किया: बर्फबारी अधिक होने पर अब धाम में दिक्कतें भी होने लग गई हैं. दो दिन तक धाम में लगातार बर्फबारी हुई. इस कारण कार्य भी रुके रहे. आज यानी गुरुवार 14 दिसंबर 2023 को मौसम साफ होने पर फिर से कार्य शुरू हो गये हैं. मजदूरों के अलावा जेसीबी मशीनों के जरिये भी बर्फ को साफ करने का कार्य किया जा रहा है. बर्फबारी के बाद अब पूरी केदारनगरी सफेद नजर आ रही है.
डीडीएमए ने ये कहा: डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के कनिष्ठ अभियंता चेतन चौहान ने बताया कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने के बाद निर्माण कार्य रोक दिये गये थे. बृहस्पतिवार सुबह से धाम में मौसम साफ है. मौसम साफ होने के बाद बर्फ सफाई का कार्य शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, केदारनाथ बदरीनाथ में बर्फबारी, तापमान माइनस 8 डिग्री, पुनर्निर्माण कार्य रुके