ETV Bharat / state

घने कोहरे में लिपटे बाबा केदार, बारिश से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित - केदारनाथ धाम में ठंड में इजाफा

केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है. बीते दो दिन से धाम में बारिश जारी है. साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. ऐसे में बाबा केदार कोहरे में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. उधर, बारिश और कोहरे से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है.

kedarnath dham
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 4:18 PM IST

रुद्रप्रयागः चारधाम में शुमार प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में दो दिन से मौसम खराब है. धाम में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के बाद केदार नगरी घने कोहरे से लिपट गई है. जबकि, केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. वहीं, बारिश और कोहरे से पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि केदारनाथ धाम में दो दिन से बारिश जारी है. इतना ही नहीं धाम के चोटियों पर बर्फबारी भी हो रही है. जबकि, बारिश के बाद धाम में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे से वुड स्टोन कंपनी और साईं कंस्ट्रक्शन के मजदूरों को निर्माण कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद मजदूर पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं. धाम में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में यहां रह रहे मजदूर, कर्मचारी, पुलिस जवान और तीर्थ पुरोहितों को भी परेशानी हो रही है.

घने कोहरे में लिपटे बाबा केदार.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, चांदी सी चमक रही पहाड़ की चोटियां

केदारनाथ धाम में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के कार्य चल रहे हैं. इन कार्यों को दो साल के भीतर पूरा किया जाना है. सभी कार्य मास्टर प्लान के तहत हो रहे हैं. इन कार्यों के पूरा होने के बाद यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, धाम में मौसम खराब होने पर निर्माण कार्यों को करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन मौसम साफ होने के बाद कार्यों में तेजी लाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः संवर रहा केदारनाथ धाम, रात-दिन पुनर्निर्माण कार्य में जुटे मजदूर

केदारनाथ में मंदाकिनी नदी पर निर्माणाधीन पुल को अगले यात्रा सीजन तक तैयार किया जाना है. पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, अस्पताल भवन, पुलिस थाना और मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर घाट निर्माण का कार्य चल रहा है. साथ ही निर्माणाधीन आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का निर्माण कार्य इस साल पूरा होना है. आगामी यात्रा में यह धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोला जाना है.

रुद्रप्रयागः चारधाम में शुमार प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में दो दिन से मौसम खराब है. धाम में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के बाद केदार नगरी घने कोहरे से लिपट गई है. जबकि, केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. वहीं, बारिश और कोहरे से पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि केदारनाथ धाम में दो दिन से बारिश जारी है. इतना ही नहीं धाम के चोटियों पर बर्फबारी भी हो रही है. जबकि, बारिश के बाद धाम में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे से वुड स्टोन कंपनी और साईं कंस्ट्रक्शन के मजदूरों को निर्माण कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद मजदूर पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं. धाम में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में यहां रह रहे मजदूर, कर्मचारी, पुलिस जवान और तीर्थ पुरोहितों को भी परेशानी हो रही है.

घने कोहरे में लिपटे बाबा केदार.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, चांदी सी चमक रही पहाड़ की चोटियां

केदारनाथ धाम में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के कार्य चल रहे हैं. इन कार्यों को दो साल के भीतर पूरा किया जाना है. सभी कार्य मास्टर प्लान के तहत हो रहे हैं. इन कार्यों के पूरा होने के बाद यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, धाम में मौसम खराब होने पर निर्माण कार्यों को करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन मौसम साफ होने के बाद कार्यों में तेजी लाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः संवर रहा केदारनाथ धाम, रात-दिन पुनर्निर्माण कार्य में जुटे मजदूर

केदारनाथ में मंदाकिनी नदी पर निर्माणाधीन पुल को अगले यात्रा सीजन तक तैयार किया जाना है. पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, अस्पताल भवन, पुलिस थाना और मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर घाट निर्माण का कार्य चल रहा है. साथ ही निर्माणाधीन आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का निर्माण कार्य इस साल पूरा होना है. आगामी यात्रा में यह धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोला जाना है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.