चमोली: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड (Uttarakhand Chardham Devasthanam Board) के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना हैं कि देवस्थानम् बोर्ड को जब तक भंग नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.
बदरीनाथ धाम स्थित ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति, हक हकूकधारियों ने मंदिर प्रांगड़, जोशीमठ में नंदादेवी मंदिर के प्रांगड़ और जोशीमठ स्थित काली मंदिर के प्रांगण में अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. साथ ही देवस्थानम् बोर्ड भंग करने को लेकर सरकार और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ प्रदर्शन किया. तीर्थपुरोहितों का विरोध अभी भी लगातार जारी है.
तीर्थ पुरोहितों का कहना हैं कि देवस्थानम बोर्ड को जब तक भंग नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों ने सरकार और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही जल्द देवस्थानम् बोर्ड वापस लेने की मांग की, उन्होंने कहा कि अगर जल्द देवस्थानम् बोर्ड को भंग नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा.
पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के विरोध की चिंगारी फिर भड़की, गंगोत्री धाम में पुरोहितों ने बांधी काली पट्टी
साथ ही देवस्थानम् बोर्ड द्वारा बोर्ड के सदस्य चुने जाने पर भी तीर्थपुरोहितों ने आपत्ति जताई है.तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष उमेश सती ने बताया कि ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने भी मंदिर प्रांगण में बैठकर काली पट्टी बांधकर देवस्थानम बोर्ड का विरोध किया है. अगर सरकार देवस्थानम् बोर्ड को जल्द रद्द नहीं करती है, तो आगे भी इसका जमकर विरोध किया जाएगा.