ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल की तैयारी शुरू, अधिकारियों ने दिये निर्देश - Nature Festival Chirbatia Rudraprayag news

रुद्रप्रयाग में चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले चिरबटिया नेचर फेस्टिवल में मैराथन, बर्ड वाॅचिंग, योग, मेडिटेशन आदि किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को अभी से तैयारी करने को कहा.

rudraprayag dm manuj goyal meeting
जिलाधिकारी मनुज गोयल बैठक.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने फेस्टिवल के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिरबटिया फेस्टिवल में पहुंचने वाले पर्यटक बेहतर अनुभव लेकर जाएं, ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए.

जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले चिरबटिया नेचर फेस्टिवल में मैराथन, बर्ड वाॅचिंग, योग, मेडिटेशन आदि किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को अभी से तैयारी करने को कहा. साथ ही स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रबंधन के लिए वन, पर्यटन विभाग व जिला विकास अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए फेस्टिवल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत ही फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, पशुपालन विभाग व रिलायंस फाउंडेशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कवि कुमार विश्वास, टिहरी झील में बोटिंग का उठाया लुत्फ

वहीं, दूसरी ओर अनुसूचित जनजाति परम्परागत वनवासी अधिनियम-2006 के तहत प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने को लेकर जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने इसके लिए समाज कल्याण विभाग को जनपद स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए. साथ ही बताया एफआईआर के अंतर्गत अभी तक कोई भी मामला लंबित नही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक कोई मामला लंबित नहीं रहना चाहिए. इस दौरान पीएमजीएसवाई, समाज कल्याण, वन विभाग, लोनिवि सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

रुद्रप्रयाग: चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने फेस्टिवल के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिरबटिया फेस्टिवल में पहुंचने वाले पर्यटक बेहतर अनुभव लेकर जाएं, ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए.

जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले चिरबटिया नेचर फेस्टिवल में मैराथन, बर्ड वाॅचिंग, योग, मेडिटेशन आदि किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को अभी से तैयारी करने को कहा. साथ ही स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रबंधन के लिए वन, पर्यटन विभाग व जिला विकास अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए फेस्टिवल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत ही फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, पशुपालन विभाग व रिलायंस फाउंडेशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कवि कुमार विश्वास, टिहरी झील में बोटिंग का उठाया लुत्फ

वहीं, दूसरी ओर अनुसूचित जनजाति परम्परागत वनवासी अधिनियम-2006 के तहत प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने को लेकर जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने इसके लिए समाज कल्याण विभाग को जनपद स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए. साथ ही बताया एफआईआर के अंतर्गत अभी तक कोई भी मामला लंबित नही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक कोई मामला लंबित नहीं रहना चाहिए. इस दौरान पीएमजीएसवाई, समाज कल्याण, वन विभाग, लोनिवि सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.