ETV Bharat / state

केदारनाथ में जोरों पर अन्नकूट मेले की तैयारियां, 15 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर

Annakoot mela in Kedarnath केदारनाथ धाम में इस बार 29 अगस्त को अन्नकूट मेला धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए केदारनाथ मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं.

Etv Bharat
केदारनाथ में जोरों पर अन्नकूट मेले की तैयारियां
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 6:46 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मध्य रात्रि से शुरू होने वाले अन्नकूट मेले को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस अवसर पर केदारनाथ में स्थित स्वयंभू लिंग पर लगाए गए नए अनाज का भोग एवं श्रृंगार का भक्तजन दर्शन कर भोले बाबा का आशीर्वाद लेंगे. भतूज मेले को लेकर मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाए जाने का कार्य शुरू हो गया है.

प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला (भतूज) धूमधाम से मनाए जाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है. इस बार यह तिथि 29 अगस्त को पड़ रही है. मेले में सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिव लिंग भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना समस्त प्रक्रिया संपन्न करने पश्चात नए अनाज झगोंरा, चावल, कौंणी आदि के लेप लगाकर स्वयं भू लिंग का श्रृंगार करते हैं. इस दौरान भोले बाबा का श्रृंगार का दृश्य अलौकिक होता है, जिसके बाद प्रतिवर्ष भक्त सुबह चार बजे श्रृंगार किए गए भोले बाबा के स्वयूं लिंग के दर्शन करते हैं.

Annakoot mela in Kedarnath
15 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर

पढे़ं- केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू, धाम में लगा भक्तों का तांता, 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

इसके बाद भगवान को लगाया गये अनाज के इस लेप को यहां से हटाकर किसी साफ स्थान पर विसर्जित किया जाता है. मंदिर समिति के कर्मचारी मंदिर की साफ सफाई करने के उपरान्त ही अगले दिन भगवान की नित्य पूजा-अर्चना करते हैं. इस मेले को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को भोले बाबा स्वयं ग्रहण करते हैं. इस त्योहार को मनाने की परम्परा है.विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, घुणेश्वर महादेव एवं कोलेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भी अन्नकूट मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया केदारनाथ में अन्नकूट मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मेले को लेकर मंदिर को 15 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाने का काम चल रहा है.

पढे़ं- चारधाम यात्रा रोकी गई, केदारनाथ धाम में भारी बारिश से तबाही, नेपाली परिवार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मध्य रात्रि से शुरू होने वाले अन्नकूट मेले को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस अवसर पर केदारनाथ में स्थित स्वयंभू लिंग पर लगाए गए नए अनाज का भोग एवं श्रृंगार का भक्तजन दर्शन कर भोले बाबा का आशीर्वाद लेंगे. भतूज मेले को लेकर मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाए जाने का कार्य शुरू हो गया है.

प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला (भतूज) धूमधाम से मनाए जाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है. इस बार यह तिथि 29 अगस्त को पड़ रही है. मेले में सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिव लिंग भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना समस्त प्रक्रिया संपन्न करने पश्चात नए अनाज झगोंरा, चावल, कौंणी आदि के लेप लगाकर स्वयं भू लिंग का श्रृंगार करते हैं. इस दौरान भोले बाबा का श्रृंगार का दृश्य अलौकिक होता है, जिसके बाद प्रतिवर्ष भक्त सुबह चार बजे श्रृंगार किए गए भोले बाबा के स्वयूं लिंग के दर्शन करते हैं.

Annakoot mela in Kedarnath
15 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर

पढे़ं- केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू, धाम में लगा भक्तों का तांता, 11 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

इसके बाद भगवान को लगाया गये अनाज के इस लेप को यहां से हटाकर किसी साफ स्थान पर विसर्जित किया जाता है. मंदिर समिति के कर्मचारी मंदिर की साफ सफाई करने के उपरान्त ही अगले दिन भगवान की नित्य पूजा-अर्चना करते हैं. इस मेले को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को भोले बाबा स्वयं ग्रहण करते हैं. इस त्योहार को मनाने की परम्परा है.विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, घुणेश्वर महादेव एवं कोलेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भी अन्नकूट मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया केदारनाथ में अन्नकूट मेले को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मेले को लेकर मंदिर को 15 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाने का काम चल रहा है.

पढे़ं- चारधाम यात्रा रोकी गई, केदारनाथ धाम में भारी बारिश से तबाही, नेपाली परिवार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.