ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरुकता सप्ताह: पुलिस ने लोगों को किया जागरुक - पुलिस ने लोगों से जिले को नशामुक्ति बनाने की अपील की

बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए पुलिस ने लोगों से जिले को नशामुक्ति बनाने की अपील की. साथ ही लोगों से सहयोग मांगते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरुकता सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक भी किया.

rudraprayag news
अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता सप्ताह.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:07 PM IST

रुद्रप्रयाग: अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरुकता सप्ताह के तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर मादक पदार्थों और ड्रग्स के सेवन व दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरुक किया. इसके अलावा पुलिस ने लोगों को अपने बच्चों को नशे की लत से दूर रखने की अपील भी की. साथ ही जिले को नशामुक्ति बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपेक्षा भी की.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. इसी कड़ी में थाना अगस्त्यमुनि में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य बाजार में आने-जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों और ड्रग्स के बारे में जानकारी दी. वहीं मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और नशे की लत से बचने के तरीकों के बारे में जागरुक किया.

rudraprayag news
अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरुकता सप्ताह.

यह भी पढ़ें: महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

चौकी तिलवाड़ा प्रभारी सीमा चौहान ने तिलवाड़ा बाजार में लोगों को बैनर, पोस्टर पंफ्लेट्स आदि के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन और अवैध व्यापार के प्रति जागरुक किया. साथ ही नशे की लत से बचने के तरीकों के बारे में बताया. इसी के साथ थाना गुप्तकाशी पुलिस ने मुख्य बाजार में आम नागरिकों को मादक पदार्थों और ड्रग्स के सेवन और अवैध व्यापार के प्रति जागरुक किया. साथ ही युवा वर्ग में बढ़ते नशे को लेकर चिंता भी जताई.

एसपी नवनीत सिंह ने बताया वर्तमान समय में समाज की युवा पीढ़ी शराब, गांजा, बीड़ी, स्मैक, सिगरेट, तंबाकू आदि के नशे का सेवन कर रही है. युवा अवस्था में ही विभिन्न गंभीर बीमारियां का शिकार होकर लोग शारीरिक और आर्थिक रूप से खोखले हो रहे हैं. अभिभावकों का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों पर ध्यान देकर बच्चे के स्वभाव, आदतों में अचानक कोई परिवर्तन महसूस करें तो तत्काल बच्चे से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करें.

रुद्रप्रयाग: अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरुकता सप्ताह के तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर मादक पदार्थों और ड्रग्स के सेवन व दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरुक किया. इसके अलावा पुलिस ने लोगों को अपने बच्चों को नशे की लत से दूर रखने की अपील भी की. साथ ही जिले को नशामुक्ति बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपेक्षा भी की.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. इसी कड़ी में थाना अगस्त्यमुनि में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य बाजार में आने-जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों और ड्रग्स के बारे में जानकारी दी. वहीं मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और नशे की लत से बचने के तरीकों के बारे में जागरुक किया.

rudraprayag news
अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरुकता सप्ताह.

यह भी पढ़ें: महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

चौकी तिलवाड़ा प्रभारी सीमा चौहान ने तिलवाड़ा बाजार में लोगों को बैनर, पोस्टर पंफ्लेट्स आदि के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन और अवैध व्यापार के प्रति जागरुक किया. साथ ही नशे की लत से बचने के तरीकों के बारे में बताया. इसी के साथ थाना गुप्तकाशी पुलिस ने मुख्य बाजार में आम नागरिकों को मादक पदार्थों और ड्रग्स के सेवन और अवैध व्यापार के प्रति जागरुक किया. साथ ही युवा वर्ग में बढ़ते नशे को लेकर चिंता भी जताई.

एसपी नवनीत सिंह ने बताया वर्तमान समय में समाज की युवा पीढ़ी शराब, गांजा, बीड़ी, स्मैक, सिगरेट, तंबाकू आदि के नशे का सेवन कर रही है. युवा अवस्था में ही विभिन्न गंभीर बीमारियां का शिकार होकर लोग शारीरिक और आर्थिक रूप से खोखले हो रहे हैं. अभिभावकों का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों पर ध्यान देकर बच्चे के स्वभाव, आदतों में अचानक कोई परिवर्तन महसूस करें तो तत्काल बच्चे से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.