ETV Bharat / state

चारधाम: टूरिस्ट बनकर चोरी को देते थे अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार - rudraprayag police

पुलिस ने चारधाम यात्रा पर निकले चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. ये गिरोह केदारघाटी में ज्वेलर्स को अपना शिकार बनाते थे.

पुलिस ने चोर गिरोह को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 9:29 AM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस ने चारधाम यात्रा पर निकले चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. ये गिरोह केदारघाटी में ज्वेलर्स को अपना शिकार बनाते थे. जिन्हें पुलिस ने शनिवार को गुप्तकाशी से हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में दो युवक और एक महिला शामिल है. जिनके पास से लगभग दो लाख के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने चोर गिरोह को किया गिरफ्तार.

बता दें कि रुद्रप्रयाग के भीरी में एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करते वक्त इनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पूरे गिरोह की खोजबीन चल रही थी. पुलिस ने इस गिरोह को गुप्तकाशी से हिरासत में ले लिया. गिरफतार तीनों आरोपियों से पुलिस ने लगभग दो लाख के सोने के आभूषण बरामद किए हैं.

पढ़ें: शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों के लिए अच्छी खबर, जल्द होंगी 900 भर्तियां

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गिरोह की सदस्य महिला ज्वैलर्स के यहां ज्वैलरी देख रही थी. जिसके बाद उसने वहां से करीब 85 हजार की ज्वैलरी चुरा ली. जिसको कैमरे में भी पकड़ना मुश्किल है.
वहीं, इस गिरोह के कब्जे से अजवीर सिंह की दुकान से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया है. अन्य चोरी किए गए जेवरात के मामले में पूछताछ की जा रही है.

बरामद जेवरात

  • 23 जोड़ी छोटे-बड़े कुण्डल, 55 नोजरिंग, 28 नोजपिन, 1 जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के झाले, एक जोड़ी टॉप्स, और सुई तागा (कान में पहनने वाला जेवर)

पकड़े गए अभियुक्त

  • सोनू उर्फ मोनू वर्मा, निवासी ग्राम हज्जूपुर, थाना प्रतापनगर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश
  • संजय वर्मा, निवासी वैशाखी इन्क्लेव गोविन्दपुरी, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
  • पिंकी शर्मा, निवासी मोहल्ला मोहरिमपुर, थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश

रुद्रप्रयाग: पुलिस ने चारधाम यात्रा पर निकले चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. ये गिरोह केदारघाटी में ज्वेलर्स को अपना शिकार बनाते थे. जिन्हें पुलिस ने शनिवार को गुप्तकाशी से हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में दो युवक और एक महिला शामिल है. जिनके पास से लगभग दो लाख के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने चोर गिरोह को किया गिरफ्तार.

बता दें कि रुद्रप्रयाग के भीरी में एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करते वक्त इनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पूरे गिरोह की खोजबीन चल रही थी. पुलिस ने इस गिरोह को गुप्तकाशी से हिरासत में ले लिया. गिरफतार तीनों आरोपियों से पुलिस ने लगभग दो लाख के सोने के आभूषण बरामद किए हैं.

पढ़ें: शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों के लिए अच्छी खबर, जल्द होंगी 900 भर्तियां

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गिरोह की सदस्य महिला ज्वैलर्स के यहां ज्वैलरी देख रही थी. जिसके बाद उसने वहां से करीब 85 हजार की ज्वैलरी चुरा ली. जिसको कैमरे में भी पकड़ना मुश्किल है.
वहीं, इस गिरोह के कब्जे से अजवीर सिंह की दुकान से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया है. अन्य चोरी किए गए जेवरात के मामले में पूछताछ की जा रही है.

बरामद जेवरात

  • 23 जोड़ी छोटे-बड़े कुण्डल, 55 नोजरिंग, 28 नोजपिन, 1 जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के झाले, एक जोड़ी टॉप्स, और सुई तागा (कान में पहनने वाला जेवर)

पकड़े गए अभियुक्त

  • सोनू उर्फ मोनू वर्मा, निवासी ग्राम हज्जूपुर, थाना प्रतापनगर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश
  • संजय वर्मा, निवासी वैशाखी इन्क्लेव गोविन्दपुरी, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
  • पिंकी शर्मा, निवासी मोहल्ला मोहरिमपुर, थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश
Intro:यात्रियों के भेष में चारधाम यात्रा पर निकला है चोर गिरोह
गिरोह में महिला समेत नाबालिक बच्चे भी शामिल
रूद्रप्रयाग-
चारधाम यात्रा पर निकले चोर गिरोह का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश किया है, ये चोर गिरोह केदारघाटी में ज्वेलर्स की दुकानों को लूटने में लगे थे, इस गिरोह में महिलाओं के साथ नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने पकड लिया है, Body:चारधाम यात्रियों के नाम पर एक चोरों का गिरोह पहाड़ में सक्रिय होकर कई ज्वैल्र्स को चूना लगा रहा है, आज पूरा गिरोह रूद्रप्रयाग पुलिस के हत्थे चढ़ गया, मेरठ का रहने वाला इस गिरोह ज्वैलर्स को अपना शिकार बनाता था, लेकिन रूद्रप्रयाग के भीरी में एक ज्वैलर्स के यहाॅ इनकी करतूत सीसीटीवी फूटेज में सामने आ गयी, जिसके बाद पूरे गिरोह की खोजबीन चल रही थी, आज पुलिस ने पूरे गिरोह को गुप्तकाशी में हिरासत में ले लिया, पुलिस ने जांच के बाद 1 महिला साहित 2 यूवकों पर गिरफतार कर लिया है जबकि गिरोह के 1 महिला व 4 बच्चों को मामले में संलिप्ता न पाये जाने पर छोड़ दिया, गिरफतार तीनों आरोपियों से पुलिस ने पौने दो लाख का सोने के आभूषण बरामद किए हैं, Conclusion:. हम आपको सीसीटीवी फुटेज दिखा रहे है जिसमें आप देख सकते हैं कि गिरोह की सदस्य महिला बच्ची सहित ज्वैलर्स के यहाॅ ज्वैलरी देख रही है बताया जा रहा है कि यहाॅ से करीब 85 हजार की ज्वैलरी महिला ने चुपके से उडा ली, जिसको कैमरे में भी पकड़ना मुश्किल है।

इनके कब्जे से अजवीर सिंह की दुकान से चोरी किया हुआ सारा कीमती सामान जेवरात इत्यादि बरामद किया जा चुका है, अन्य चोरी किये गये जेवरात के सम्बन्ध में इन लोगों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

#बरामद जेवरात (सोने व चांदी के)
मंगलसूत्र (तिमणियां), एक जोड़ी कान के झाले, एक जोड़ी टॉप्स, एक सिंगल टॉप्स, सुई तागा (कान में पहने वाला जेवर), 23 जोड़ी छोटे-बड़े कुण्डल, 55 नोजरिंग, 28 नोजपिन, 1 जोड़ी पायल 2 अलग-अलग पायल, उक्तानुसार (कुल बरामद जेवरात (सोने व चांदी के) का मूल्य डेढ़ से पौने दो लाख के लगभग)

#अभियुक्तों का विवरण
1 सोनू उर्फ मोनू वर्मा निवासी ग्राम हज्जूपुर, थाना प्रतापनगर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।
2 संजय वर्मा पुत्र श्री महेन्द्र वर्मा निवासी म0नं0 02 वैशाखी इन्क्लेव गोविन्दपुरी, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।
3 श्रीमती पिंकी शर्मा पत्नी स्व0 पिंटू वर्मा निवासी मोहल्ला मोहरिमपुर, थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश।

#पुलिस टीम का विवरण
1 थानाध्यक्ष ऊखीमठ सुबोध कुमार ममगाई
2 उपनिरीक्षक पूरण सिंह तोमर
3 आरक्षी रियाज अली
4 आरक्षी राजेश कुमार
5 महिला आरक्षी सीमा
6 महिला आरक्षी पूजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.