ETV Bharat / state

हवा-हवाई दावों की खुली पोल, तीर्थयात्रियों को सुविधा देने में नाकाम प्रशासन - केदारनाथ धाम

गौरीकुंड व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी बताते हैं कि केदारनाथ से लेकर रामबाड़ा तक हर रोज बारिश हो रही है. जिस कारण यहां ठंड काफी बढ़ गई है, लेकिन रास्तों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यात्रा पड़ाव में रेन शेल्टर भी सीमित मात्रा में हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा पड़ावों पर खोले गए चिकित्सा केंद्रों से भी यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

तीर्थयात्रियों को सुविधा देने में नाकाम प्रशासन
author img

By

Published : May 26, 2019, 5:59 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन यात्रा मार्ग में फैली अव्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को परेशान कर रही है. केदार यात्रा के मुख्य पड़ावों में रहने, खाने और पीने जैसी मूलभूत जरूरतों से भी तीर्थयात्रियों को जूझना पड़ रहा है. यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन द्वारा किये गए कई दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.

बाबा केदार के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आए-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यात्रियों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर तीर्थयात्रियों को रहने के लिए होटल उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वहीं खाने के लिए भी उचित व्यवस्थाएं नहीं मिल रही हैं.

इस बदहाल स्थिति के चलते तीर्थयात्री रात के समय मंदिरों के आगे रात काटने को मजबूर हैं. इसके अलावा केदारनाथ-गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव और बाजार में भारी गंदगी पसरी हुई है. इन मुख्य पड़ावों में सफाई तक के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं दिख रहे हैं. जिसका हर्जाना देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

गौरीकुंड व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी बताते हैं कि केदारनाथ से लेकर रामबाड़ा तक हर रोज बारिश हो रही है. जिस कारण यहां ठंड काफी बढ़ गई है, लेकिन रास्तों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यात्रा पड़ाव में रेन शेल्टर भी सीमित मात्रा में हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा पड़ावों पर खोले गए चिकित्सा केंद्रों से भी यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

वहीं दूसरी तरफ केदार यात्रा के गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सोनप्रयाग गौरीकुण्ड जैसे कई पड़ावों में जाम लगने से यात्री परेशान हैं. जबकि प्रशासन ने यात्रा के समय ऑल वेदर रोड का कार्य बंद करने का दावा किया था.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यात्रा पड़ावों पर सब मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. तीर्थयात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गौरीकुण्ड में रहने की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को यात्रा पड़ावों के विभिन्न स्थानों पर रोका जा रहा है और उनके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन यात्रा मार्ग में फैली अव्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को परेशान कर रही है. केदार यात्रा के मुख्य पड़ावों में रहने, खाने और पीने जैसी मूलभूत जरूरतों से भी तीर्थयात्रियों को जूझना पड़ रहा है. यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन द्वारा किये गए कई दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.

बाबा केदार के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आए-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यात्रियों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर तीर्थयात्रियों को रहने के लिए होटल उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वहीं खाने के लिए भी उचित व्यवस्थाएं नहीं मिल रही हैं.

इस बदहाल स्थिति के चलते तीर्थयात्री रात के समय मंदिरों के आगे रात काटने को मजबूर हैं. इसके अलावा केदारनाथ-गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव और बाजार में भारी गंदगी पसरी हुई है. इन मुख्य पड़ावों में सफाई तक के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं दिख रहे हैं. जिसका हर्जाना देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

गौरीकुंड व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी बताते हैं कि केदारनाथ से लेकर रामबाड़ा तक हर रोज बारिश हो रही है. जिस कारण यहां ठंड काफी बढ़ गई है, लेकिन रास्तों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यात्रा पड़ाव में रेन शेल्टर भी सीमित मात्रा में हैं. उन्होंने बताया कि यात्रा पड़ावों पर खोले गए चिकित्सा केंद्रों से भी यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

वहीं दूसरी तरफ केदार यात्रा के गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सोनप्रयाग गौरीकुण्ड जैसे कई पड़ावों में जाम लगने से यात्री परेशान हैं. जबकि प्रशासन ने यात्रा के समय ऑल वेदर रोड का कार्य बंद करने का दावा किया था.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि यात्रा पड़ावों पर सब मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. तीर्थयात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गौरीकुण्ड में रहने की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को यात्रा पड़ावों के विभिन्न स्थानों पर रोका जा रहा है और उनके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं.


तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने से व्यवस्थाएं लड़खड़ाई
मंदिरों के आगे ठंड में बाहर रात काट रहे श्रद्धालु
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग कीचड़ में तब्दील
मुख्य पड़ावों में रहने व खाने की नहीं है उचित व्यवस्था
राजमार्ग पर घंटो जाम लगने से यात्री परेशान

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मंे आये दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, लेकिन यात्रा मार्ग पर अव्यवस्थाएं होने से श्रद्धालु परेशान है। केदार यात्रा के मुख्य पड़ावों रहने, खाने, पीने की समस्या से तीर्थयात्री जूझ रहे हैं। जबकि गौरीकुंड पैदल मार्ग पर कीचड़ होने से तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर चलना पड़ रहा है। इसके अलावा राजमार्ग पर घंटों लग रहे जाम से भी तीर्थयात्री खासे आक्रोशित दिख रहे हैं।
बाबा केदार की यात्रा अब रफ्तार पकड़ रही है। यात्रा में आये दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से अव्यवस्थाएं भी देखने को मिल रही है। तीर्थयात्रियों को रहने के लिए होटल उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं तो उन्हें खाने के लिए उचित ढाबे नहीं मिल रहे हैं। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या से व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं। तीर्थयात्री रात के समय मंदिरों के आगे रात काटने को मजबूर हैं। उनके लिए रहने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है और जो होटल मिल भी रहे हैं, वो महंगे दामों पर मिल रहे हैं, जिस कारण उनके बजट पर असर पड़ रहा है। केदारयात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकंुड में यात्रियों की अधिक भीड़ देखी जा रही है, जिससे तीर्थयात्रियों का यहां रहने की दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में यात्रियों को रात को सड़क और मंदिर में खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ रही है। ठंड में तीर्थयात्री रात को बाहर रात काटने को मजबूर हैं। इसके अलावा केदारनाथ-गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव और बाजार में भारी गंदगी फैल गई है। घोड़े-खच्चरों की लीद से यात्रियों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। पैदल मार्ग पर गंदगी फैलने से यात्री परेशान हैं। पड़ावों में सफाई के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिसका हर्जाना देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। गंदगी से तीर्थयात्री परेशान हो रहे हैं। रास्ता जगह जगह कीचड़ में तब्दील हो गया है। गौरीकुंड व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने कहा कि केदारनाथ से लेकर रामबाड़ा तक हर रोज बारिश हो रही है। बारिश के कारण यात्री परेशान हैं। ठंड से यात्री कांप रहे हैं। यात्रियों को समय से उपचार भी नहीं मिल पा रहा है। रास्तों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। यात्रा पड़ाव में रेन सेल्टर भी सीमित मात्रा में हैं। बारिश में भीगकर यात्रियों को भारी मुसीबतें उठानी पड़ रहा है। कहा कि यात्रा पड़ावों पर खोले गए चिकित्सा केंद्रों से यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के हवाई फायरों हकीकत सबके सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि यात्रा से पूर्व प्रशासन और शासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किये गये, लेकिन उन दावों की हकीकत से देश-विदेश के तीर्थयात्री रूबरू हो रहे हैं। केदार यात्रा के गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सोनप्रयाग गौरीकुण्ड सहित कई अन्य पडावों में जाम लगने से यात्री परेशान हैं। जबकि प्रशासन ने यात्रा के समय आॅल वेदर का कार्य बंद करने का दावा किया था। यात्रा पड़ावों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। तीर्थयात्री पानी के लिए भटक रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि यात्रा पड़ावों पर सब मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। तीर्थयात्रियों की समस्याआंे का समाधान किया जा रहा है। गौरीकुण्ड में रहने की समुचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में तीर्थयात्रियों को यात्रा पड़ावों के विभिन्न स्थानों पर रोका जा रहा है और उनके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
यात्रा पड़ाव के रामबाड़ा में लगा जाम
रहने की व्यवस्था न होने पर मंदिर के बाहर सोये तीर्थयात्री
कीचड़ भरे मार्ग पर आवाजाही करते तीर्थयात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.