ETV Bharat / state

बारिश से आफतः मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ NH बार-बार हो रहा बंद, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा

रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है. बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास बोल्डर और मलबा गिरने से बार-बार बंद हो रहा है. इसके अलावा ऑल वेदर रोड के निर्माण के कारण रोड पर कीचड़ और मलबा जमा हो गया है.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 6:58 PM IST

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के पहाड़ों में इस साल बारिश के कारण काफी जन-जीवन प्रभावित हुआ है. वहीं कुछ दिनों के लिए थमी बारिश का सिलसिला फिर से पहाड़ी इलाकों में शुरू हो गया है. बारिश के कारण फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण पहाड़ में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी थी.

रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बार-बार बंद हो रहा है. हाईवे पर बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि हाईवे को खोलने में लोक निर्माण विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं.

मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ NH बार-बार हो रहा बंद

घंटों मशक्कत के बाद खुला हाईवेः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के पास पहाड़ से बोल्डर गिरने के कारण सुबह बंद हो गया था. हालांकि लोनिवि की मशीनों की मशक्कत के बाद दोपहर तक हाईवे खुल गया. वहीं, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी शेरसी-फाटा में मलबा और बोल्डर आने से बंद हुआ, जिसे खोलने में विभाग को घंटों लग गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: रामनगर में 'तिनके' की तरह बह गई जिप्सी, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

नदियों का जलस्तर बढ़ाः बारिश के कारण मंदाकिनी व अलकनंदा नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बारिश के कारण बेलणी पुल के नीचे स्थापित शिव मूर्ति के गले तक अलकनंदा नदी पहुंच चुकी है. लोगों का कहना है कि इसी तरह बारिश होती रही तो आवासीय भवनों तक पानी आने की संभावना बढ़ सकती है. इसके अलावा केदारनाथ धाम में भी बारिश के कारण पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

खतरनाक हुए राजमार्गः बारिश के कारण राजमार्गों की हालत काफी खराब हो चुकी है. जगह-जगह राजमार्गों पर मलबा और कीचड़ होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इन दिनों राजमार्गों पर ऑल वेदर रोड का काम भी चल रहा है. कटिंग के कारण राजमार्ग पर पड़ने वाली चट्टानें कमजोर हो गई हैं. ऐसे में बारिश होने पर राजमार्ग पर मलबा और बोल्डर की घटनाएं बढ़ गई हैं.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के पहाड़ों में इस साल बारिश के कारण काफी जन-जीवन प्रभावित हुआ है. वहीं कुछ दिनों के लिए थमी बारिश का सिलसिला फिर से पहाड़ी इलाकों में शुरू हो गया है. बारिश के कारण फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण पहाड़ में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी थी.

रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बार-बार बंद हो रहा है. हाईवे पर बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि हाईवे को खोलने में लोक निर्माण विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं.

मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ NH बार-बार हो रहा बंद

घंटों मशक्कत के बाद खुला हाईवेः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के पास पहाड़ से बोल्डर गिरने के कारण सुबह बंद हो गया था. हालांकि लोनिवि की मशीनों की मशक्कत के बाद दोपहर तक हाईवे खुल गया. वहीं, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी शेरसी-फाटा में मलबा और बोल्डर आने से बंद हुआ, जिसे खोलने में विभाग को घंटों लग गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: रामनगर में 'तिनके' की तरह बह गई जिप्सी, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

नदियों का जलस्तर बढ़ाः बारिश के कारण मंदाकिनी व अलकनंदा नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बारिश के कारण बेलणी पुल के नीचे स्थापित शिव मूर्ति के गले तक अलकनंदा नदी पहुंच चुकी है. लोगों का कहना है कि इसी तरह बारिश होती रही तो आवासीय भवनों तक पानी आने की संभावना बढ़ सकती है. इसके अलावा केदारनाथ धाम में भी बारिश के कारण पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

खतरनाक हुए राजमार्गः बारिश के कारण राजमार्गों की हालत काफी खराब हो चुकी है. जगह-जगह राजमार्गों पर मलबा और कीचड़ होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इन दिनों राजमार्गों पर ऑल वेदर रोड का काम भी चल रहा है. कटिंग के कारण राजमार्ग पर पड़ने वाली चट्टानें कमजोर हो गई हैं. ऐसे में बारिश होने पर राजमार्ग पर मलबा और बोल्डर की घटनाएं बढ़ गई हैं.

Last Updated : Aug 20, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.