ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के शौचालयों में गंदगी का लगा अंबार, स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी

नगर पालिका रुद्रप्रयाग में बने शौचालयों की स्थिति बेहत खराब है. दरअसल नियमित साफ-सफाई न होने से शौचालयों से बदबू आ रही है. जिससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. ऐसे में विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने नगर पालिका रुद्रप्रयाग से नियमित साफ-सफाई करवाने की मांग उठाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 7:14 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर पालिका रुद्रप्रयाग के तहत बने शौचालयों में दुर्गंध फैलने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने पालिका से शौचालयों की नियमित साफ सफाई करने की मांग की है, ताकि लोगों को बदबू से निजात मिल सके. साथ ही गौ रक्षा विभाग ने कूड़ादानों में लाॅक सिस्टम लगाने की भी मांग की. जिससे निराश्रित गाय और नंदी कूड़ादानों में डाले गये प्लास्टिक कचरा ना खा सकें.

विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी और कोषाध्यक्ष संदीप कप्रवाण ने उप जिलाधिकारी समेत प्रशासक नगर पालिका को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग के शौचालयों में साफ-सफाई नियमित नहीं की जा रही है. मुख्य बाजार के मोनी पान भंडार के पास बने शौचालय में हर समय बदबू फैली रहती है. जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को सांस लेने में परेशानी होती है.

उन्होंने कहा कि शौचालय का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है. जिससे राहगीरों और तीर्थयात्रियों को दिक्कत होती है. साथ ही अन्य स्थानों पर बनाए गए शौचालयों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. केदारनाथ तिराहे पर बनाए गये शौचालय में भी गंदगी फैली रहती है, जबकि शौचालय के ठीक बगल में संतोषी माता का मंदिर है. ऐसे में स्थानीय लोग मंदिर जाते हैं, तो तो उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर नए बस अड्डे पर फेंका जा रहा कूड़ा, दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार

गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि शौचालयों में फैली गंदगी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. शौचालयों में सुबह और शाम बेतहर तरीके से सफाई व्यवस्था करने की मांग की गई है, ताकि लोगों को दुर्गंध से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि लंबे समय से नगर पालिका से कूड़ादानों में लाॅक सिस्टम लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन पालिका स्तर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे सड़कों पर घूम रही गाय और नंदी कूड़ादानों में जाकर प्लास्टिक कचरा खा रहे हैं. वहीं प्रशासक और एसडीएम आशीष चन्द्र ने पालिका क्षेत्र में फैली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में पौराणिक सती घाट पर लगा गंदगी का अंबार, तीर्थ पुरोहितों ने जताई नाराजगी

रुद्रप्रयाग: नगर पालिका रुद्रप्रयाग के तहत बने शौचालयों में दुर्गंध फैलने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने पालिका से शौचालयों की नियमित साफ सफाई करने की मांग की है, ताकि लोगों को बदबू से निजात मिल सके. साथ ही गौ रक्षा विभाग ने कूड़ादानों में लाॅक सिस्टम लगाने की भी मांग की. जिससे निराश्रित गाय और नंदी कूड़ादानों में डाले गये प्लास्टिक कचरा ना खा सकें.

विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी और कोषाध्यक्ष संदीप कप्रवाण ने उप जिलाधिकारी समेत प्रशासक नगर पालिका को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग के शौचालयों में साफ-सफाई नियमित नहीं की जा रही है. मुख्य बाजार के मोनी पान भंडार के पास बने शौचालय में हर समय बदबू फैली रहती है. जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को सांस लेने में परेशानी होती है.

उन्होंने कहा कि शौचालय का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है. जिससे राहगीरों और तीर्थयात्रियों को दिक्कत होती है. साथ ही अन्य स्थानों पर बनाए गए शौचालयों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. केदारनाथ तिराहे पर बनाए गये शौचालय में भी गंदगी फैली रहती है, जबकि शौचालय के ठीक बगल में संतोषी माता का मंदिर है. ऐसे में स्थानीय लोग मंदिर जाते हैं, तो तो उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर नए बस अड्डे पर फेंका जा रहा कूड़ा, दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार

गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि शौचालयों में फैली गंदगी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. शौचालयों में सुबह और शाम बेतहर तरीके से सफाई व्यवस्था करने की मांग की गई है, ताकि लोगों को दुर्गंध से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि लंबे समय से नगर पालिका से कूड़ादानों में लाॅक सिस्टम लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन पालिका स्तर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे सड़कों पर घूम रही गाय और नंदी कूड़ादानों में जाकर प्लास्टिक कचरा खा रहे हैं. वहीं प्रशासक और एसडीएम आशीष चन्द्र ने पालिका क्षेत्र में फैली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में पौराणिक सती घाट पर लगा गंदगी का अंबार, तीर्थ पुरोहितों ने जताई नाराजगी

Last Updated : Dec 10, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.