रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की मुहिम रंग लाने लगी है. धीरे धीरे ही सही, लेकिन सीएचसी अगस्त्यमुनि का कायाकल्प हो रहा है और यह सुविधा सम्पन्न स्वास्थ्य केन्द्र की ओर अग्रसर हो रहा है. सीएचसी में न केवल विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हो रही है, बल्कि संसाधनों में भी वृद्धि होने से यह केदारघाटी की लाइफ लाइन बनता जा रहा है.
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के लिए गंभीर हैं. इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना अपनी पहली प्राथमिकता बनाई. जिसके तहत गुप्तकाशी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत करते हुए उपजिला चिकित्सालय बनाने की कवायद शुरू हो गई है. सीएचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के प्रथम चरण में जनरल सर्जन की नियुक्ति के साथ ही निश्चेतक चिकित्सक एवं रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हुई है. सीएचसी में जनरल सर्जन की नियुक्ति के बाद से ही लगातार छोटे-बड़े ऑपरेशन होने लगे हैं.
पढ़ें-रामनगर: CMS और हॉस्पिटल प्रबंधक की आपसी खींचतान में पिस रहे मरीज, दवाईयां भी नहीं मिल पा रही
सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से सबसे अधिक फायदा गर्भवती महिलाओं को हुआ है. केदारघाटी के साथ ही बसुकेदार तहसील की एक लाख से अधिक जनसंख्या के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. अब तक उन्हें अल्ट्रासाउण्ड के लिए रुद्रप्रयाग एवं श्रीनगर जाना पड़ता था. यहां प्रतिदिन 25 से 30 अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं. वहीं अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए ईसीजी मशीन लगने से लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है.
केदारघाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है. साथ ही कहा कि डॉक्टरों औऱ उपकरणों की कमी का जल्द निस्तारण किया जाएगा. कहा कि विगत एक साल में स्वास्थ्य सेवाओं पर बेहतर कार्य हुआ है.शैलारानी रावत, विधायक, केदारनाथ
हॉस्पिटल में रोजाना करीब तीन सौ से अधिक ओपीडी के मरीज आ रहे हैं. जबकि एक माह के अंदर 200 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं. वहीं हॉस्पिटल में सर्जन की तैनाती के बाद ऑपरेशन के लिए लोगों को अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ रहा है. डॉ. विशाल वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी अगस्त्यमुनि