रुद्रप्रयाग: पंचनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज आज केदारनाथ पहुंचे. केदारनाथ स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने पूजा अर्चना के साथ ही भगवान केदार के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की.
शुक्रवार को पंचनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पहुंचने पर बीकेटीसी सदस्य वीरेंद्र असवाल, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्मवान एवं तीर्थपुरोहित समाज ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान केदारनाथ धाम पहुंचे भक्तों ने भी स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
केदारनाथ पहुंचने के बाद पंचनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने बाबा केदार के दर्शन किए. साथ ही धाम में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं पर खुशी जताई. उन्होंने कहा बाबा का धाम स्वर्ग के स्वरूप है. यहां पहुंचने वाले हर मनुष्य के कष्ट दूर हो जाते हैं. भगवान शंकर हिमालय में बसे हैं. यहां पहुंचने के बाद मन को जो शांति की अनुभूति होती है, वह संसार के किसी कोने में नहीं है. दर्शन के पश्चात बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा अंगवस्त्र भेंट किये.