ETV Bharat / state

पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा - स्वरोजगार योजना रुद्रप्रयाग

जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रवासियों के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बारे में चर्चा की गई.

meeting
बैठक
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:46 AM IST

रुद्रप्रयाग: जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रवासियों के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, लीड बैंक, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है.

बैठक में पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अधिकारियों से कहा कि वो स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने चेकडैम योजना, प्रधानमंत्री किसान जनधन योजना, फसल बीमा योजना, नमसा सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

वहीं, पशुपालन विभाग से जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ रमेश सिंह नितवाल ने पशुपालन विभाग की योजनाओं में दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, विविधीकरण के तहत मुख्यमंत्री रोजगार योजना में दस लाख रुपये तक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इन योजनाओं में 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.

मत्स्य विभाग से संजय सिंह ने नीली क्रांति के तहत मछली व्यवसाय शुरू करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर टैंक निर्माण और मुक्त में मछली के बीज देने सहित ट्राउट योजना के बारे में बताया है. उद्यान विभाग से डीएचओ योगेंद्र सिंह ने विभाग की ओर से फलोत्पादन और सब्जी उत्पादन के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी पर पॉली हाउस और बीज देने सहित किसानों के लिए सामूहिक खेती पर घेर-बाड़ योजना के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें: चीन ने कहा- सीमा पर झड़प में हमारे 20 से कम सैनिकों की मौत हुई

उद्योग विभाग से एचसी हटवाल ने सभी विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं लीड बैंक की ओर से बैठक में नितिन नौटियाल ने बताया कि जिन प्रवासियों के नाम पर जमीन नहीं है, उन्हें भी योजनाओं के संचालन के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. खंड विकास अधिकारी कुंवर सिंह सजवाण ने मनरेगा सहित ब्लॉक से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी है.

पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर की कानूनी कार्रवाई, देखिए आंकड़े

इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक आयोजित कर ग्राम स्तर पर प्रवासियों को मनरेगा से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक जॉब कार्ड बनाने और अन्य निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं.

रुद्रप्रयाग: जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रवासियों के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, लीड बैंक, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है.

बैठक में पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अधिकारियों से कहा कि वो स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने चेकडैम योजना, प्रधानमंत्री किसान जनधन योजना, फसल बीमा योजना, नमसा सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

वहीं, पशुपालन विभाग से जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ रमेश सिंह नितवाल ने पशुपालन विभाग की योजनाओं में दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, विविधीकरण के तहत मुख्यमंत्री रोजगार योजना में दस लाख रुपये तक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इन योजनाओं में 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.

मत्स्य विभाग से संजय सिंह ने नीली क्रांति के तहत मछली व्यवसाय शुरू करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर टैंक निर्माण और मुक्त में मछली के बीज देने सहित ट्राउट योजना के बारे में बताया है. उद्यान विभाग से डीएचओ योगेंद्र सिंह ने विभाग की ओर से फलोत्पादन और सब्जी उत्पादन के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी पर पॉली हाउस और बीज देने सहित किसानों के लिए सामूहिक खेती पर घेर-बाड़ योजना के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें: चीन ने कहा- सीमा पर झड़प में हमारे 20 से कम सैनिकों की मौत हुई

उद्योग विभाग से एचसी हटवाल ने सभी विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं लीड बैंक की ओर से बैठक में नितिन नौटियाल ने बताया कि जिन प्रवासियों के नाम पर जमीन नहीं है, उन्हें भी योजनाओं के संचालन के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. खंड विकास अधिकारी कुंवर सिंह सजवाण ने मनरेगा सहित ब्लॉक से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी है.

पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर की कानूनी कार्रवाई, देखिए आंकड़े

इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक आयोजित कर ग्राम स्तर पर प्रवासियों को मनरेगा से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक जॉब कार्ड बनाने और अन्य निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.