ETV Bharat / state

लिंक मार्गों पर नहीं थम रही ओवरलोडिंग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ग्रामीण लिंक मार्गों पर ओवरलोडिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालक आए दिन धड़ल्ले से वाहनों के ऊपर बैठाकर सवारी  को ले जा रहे हैं. इन्हें न तो आरटीओ विभाग का डर है और न ही पुलिस प्रशासन का, ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:02 PM IST

लिंक मार्गों पर नहीं थम रही ओवरलोडिंग

रुद्रप्रयागः ग्रामीण लिंक मार्गों पर ओवरलोडिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालक आए दिन धड़ल्ले से वाहनों के ऊपर बैठाकर सवारी को ले जा रहे हैं. इन्हें न तो आरटीओ विभाग का डर है और न ही पुलिस प्रशासन का, ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

बता दें कि जनपद के ब्रांच रूटों पर वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. वहीं, परिवहन महकमा है कि राजमार्गों पर चेकिंग अभियान चला रहा है. लेकिन ग्रामीण लिंक मार्गों की ओर से विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा. जबकि, सबसे ज्यादा हादसे ब्रांच रूटों पर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंउत्तराखंड SDRF ने आंध्र प्रदेश में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को किया पूरा, जांबाजों को किया गया सम्मानित

ऐसे में ब्रांच रूटों पर वाहन चालक जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं. बुधवार को विश्वनाथ सेवा की बस के अंदर बैठने की जगह नहीं थी तो दर्जनों छात्रों को बस की छत पर बैठाकर ले गए. इसके अलावा स्कूली छात्र बिना हेलमेट के ब्रांच रूटों पर दोपहिया वाहन चला रहे हैं. छात्रों को नए व्हीकल एक्ट का कोई डर नहीं है. क्योंकि इस रूटों पर कोई भी अधिकारी चेकिंग अभियान नहीं चला रहा है.


ऐसे में सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने कहा कि बसुकेदार क्षेत्र में इस सप्ताह दो दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और ओवरलोडिंग पाए जाने व बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई जाएगी.

रुद्रप्रयागः ग्रामीण लिंक मार्गों पर ओवरलोडिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालक आए दिन धड़ल्ले से वाहनों के ऊपर बैठाकर सवारी को ले जा रहे हैं. इन्हें न तो आरटीओ विभाग का डर है और न ही पुलिस प्रशासन का, ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

बता दें कि जनपद के ब्रांच रूटों पर वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. वहीं, परिवहन महकमा है कि राजमार्गों पर चेकिंग अभियान चला रहा है. लेकिन ग्रामीण लिंक मार्गों की ओर से विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा. जबकि, सबसे ज्यादा हादसे ब्रांच रूटों पर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंउत्तराखंड SDRF ने आंध्र प्रदेश में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को किया पूरा, जांबाजों को किया गया सम्मानित

ऐसे में ब्रांच रूटों पर वाहन चालक जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं. बुधवार को विश्वनाथ सेवा की बस के अंदर बैठने की जगह नहीं थी तो दर्जनों छात्रों को बस की छत पर बैठाकर ले गए. इसके अलावा स्कूली छात्र बिना हेलमेट के ब्रांच रूटों पर दोपहिया वाहन चला रहे हैं. छात्रों को नए व्हीकल एक्ट का कोई डर नहीं है. क्योंकि इस रूटों पर कोई भी अधिकारी चेकिंग अभियान नहीं चला रहा है.


ऐसे में सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने कहा कि बसुकेदार क्षेत्र में इस सप्ताह दो दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और ओवरलोडिंग पाए जाने व बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई जाएगी.

Intro:वाहनों के छतों में सवार होकर आवाजाही कर रहे लोग
बसुकेदार क्षेत्र में ओवरलोडिंग के थम नहीं रहे मामले
परिवहन महकमा सोया है चैन की नींद, नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
रुद्रप्रयाग-
ग्रामीण लिंक मार्गों में ओवरलोडिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन वाहनों के ऊपर लोगों को सवारी करते हुए देखा जा रहा है, बावजूद इसके परिवहन महकमा कोई कार्यवाही करने में असमर्थ दिखाई दे रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही बसुकेदार क्षेत्र में ओवरलोडिंग के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि नौ से ज्यादा लोग गम्भीर घायल हुए थे, बावजूद इसके वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं। Body:जिले में ब्रांच रूटों पर वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। परिवहन महकमा है कि राजमार्गों पर चैकिंग अभियान चला रहा है, लेकिन ग्रामीण लिंक मार्गो की ओर से विभाग का कोई ध्यान नहीं है। जबकि सबसे ज्यादा हादसे ब्रांच रूटों पर हो रहे हैं। ब्रांच रूटों पर वाहन चालक जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं। बुधवार को विश्वनाथ सेवा की बस के अंदर बैठने की जगह नहीं थी तो दर्जनों छात्रों को बस की छत पर बेतरतीब लाद दिया गया। इसके अलावा स्कूली छात्र बिना हेलमेट के ब्रांच रूटों पर दुपहिया वाहन चला रहे हैं। छात्रों को नये व्हीकल एक्ट का कोई डर नहीं है। क्योंकि इस रूटों पर कोई भी अधिकारी चैकिंग अभियान नहीं चला रहा है। बसुकेदार क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर वाहन दौड़ाये जा रहे हैं, जिसे परिवहन विभाग देखकर भी अनसूना कर रहा है। करीब 67 ग्राम पंचायतों वाले इस क्षेत्र में सुरक्षा के लिए बसुकेदार में पुलिस चैकी तो खोली गई है, मगर दो पुलिस सिपाई और चार पीआरडी जवानों के भरोसे यह चैकी संचालित हो रही है। ऐसे में आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में किसी को भी कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है। वाहन चालक यातायात नियम कायदों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस एवं परिवहन विभाग है कि केवल हाईवे पर ही अपना अभियान चला रहे हैं। बसुकेदार क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक यूटिलिटी वाहन में 18 सवारियां बिठाई गई थी, जिस कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी, लेकिन इन सड़क हादसों से कोई सबक लेने को तैयार नहीं हैं। वहीं सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने कहा कि बसुकेदार क्षेत्र में इस सप्ताह दो दिन चैकिंग अभियान चलाया गया और चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग पाये जाने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्यवाही की जायेगी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.