लुधियाना: लुधियाना के बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी लगातार छापेमारी कर रही है. आज ईडी ने लुधियाना में आप के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर पर छापेमारी की है. पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी हेमंत सूद के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
जालंधर में हेमंत सूद के सराभा नगर स्थित घर पर सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है. घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
आम आदमी पार्टी जिंदाबाद विजयी भव अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद झाड़ू जिंदाबाद
— आप की झाड़ू (@AAPJhadoo) October 7, 2024
मनीष सिसोदिया ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना: वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी ईडी की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज फिर मोदी जी ने अपने तोते मैना को आजाद कर दिया है. आज सुबह से ईडी के अधिकारी आम आदमी पार्टी के सदस्य संजीव अरोड़ा के घर पर छापेमारी कर रहे हैं.
#WATCH | Punjab: The Enforcement Directorate is conducting raids at the residence of AAP MP Sanjeev Arora and others in a money laundering case.
— ANI (@ANI) October 7, 2024
(Visuals from the residence of a close associate of AAP MP Sanjeev Arora) pic.twitter.com/nR8KUc6Kij
पिछले दो सालों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर पर छापेमारी की, मेरे घर पर छापेमारी की, संजय सिंह के घर पर छापेमारी की, सत्येंद्र जैन के घर पर छापेमारी की. कहीं कुछ नहीं मिला. लेकिन मोदी जी की एजेंसियां एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में लगी हुई हैं. ये लोग आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लोग रुकेंगे नहीं, बिकेंगे नहीं और डरेंगे नहीं.