रुद्रप्रयाग: सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश बनवाल ने पिछली और वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों का विकास आज तक नहीं हो पाया है. आलम ये है कि यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. साथ ही यहां के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हैं. उत्तराखंड निर्माण को पूरे 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी पहाड़ी क्षेत्रों की अनदेखी की जा रही है.
सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश बनवाल का कहना है कि उनकी पार्टी प्रदेश की माटी के प्रति संकल्पित है और हर जन तक स्वराज की स्थापना हो, इसके लिए प्रदेश की जनता के प्रति प्रतिबद्ध है. स्वराज पार्टी, स्थानीय जनता को मूलभूत सुविधाएं और उनके अधिकार दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का ग्राफ दिन पर दिन आसमान छू रहा है. वहीं, दूसरी ओर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाएं दम तोड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव से की मुलाकात, हवाई सेवा विस्तार पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के इतने साल बीत जाने के भी हर प्रदेशवासी अपने को ठगा महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि कितनी सरकारें आईं और गईं लेकिन कोई भी ठोस योजना प्रदेशहित में नहीं बनाई गई. जिससे ना ही राज्य का विकास हो पाया है और ना ही यहां की जनता का. प्रदेश में शिक्षित-प्रशिक्षित बेरोजगार युवा आंदोलन करने को विवश हैं. उधर, किसानों की हालत भी दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली सायरा बानो भाजपा में शामिल
वहीं, राष्ट्रीय प्रचार सचिव पूरन सिंह नेगी का कहना है कि जिस प्रकार 2 राष्ट्रीय दलों ने प्रदेश का दोहन किया है. वो किसी से छिपा नहीं है. राष्ट्रीय दलों ने राज्य आंदोलनकारियों और अमर शहीदों का सपना चकनाचूर कर दिया है. अब जनता इन दोनों ही राष्ट्रीय दलों को प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी. वहीं, पार्टी के सह सचिव प्रताप सिंह करासी का कहना है कि सर्वजन स्वराज पार्टी, जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश की लोकप्रिय पार्टी बनने जा रही है और जल्द ही अपने आप को एक मजबूत राजनैतिक विकल्प के रूप में स्थापित करेगी.