रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक शैलारानी रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया. साथ ही वे सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल के वार्षिकोत्सव में भी शामिल हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया.
बता दें कि आज केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने तल्लानागपुर के दुर्गाधार, चोपता, खडपतियाखाल, घिमतोली, सतेराखाल में ग्रामीणों से मिलते हुए चुनाव में दिए गए उन्हें सहयोग के प्रति आभार जताया. साथ ही विधायक सतेराखाल सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी सम्मलित हुईं. इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल में क्षेत्रीय जनता एवं विद्यालय परिवार की तरफ से विधायक का स्वागत किया गया.
पढ़ें- ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग वायर टूटी, आवाजाही ठप
इस दौरान क्षेत्र की जनता ने विधायक शैलारानी रावत को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में महाविद्यालय की समस्या होने से छात्रों को अगस्त्यमुनि या फिर श्रीनगर जाना पड़ रहा है. जिस कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्रियों की घोषणा पर आज तक कोई अमल नहीं किया गया है. इसके अलावा क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पानी की भी गंभीर समस्या बनी हुई है. लिहाजा, इनके निराकरण के भी तत्परता से प्रयास किये जांए. ऐसे में विधायक ने लोगों को उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है.