रुद्रप्रयाग: शिकार की तलाश में आजकल गुलदार रिहायशी इलाके में घूम रहा है. अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के वॉर्ड सौरगढ़ मोहल्ले में भी इन दिनों एक गुलदार घूम रहा है. स्वास्थ्य विभाग की 108 सेवा की एम्बुलेंस में बैठे कर्मचारियों ने इसे कैमरे में कैद किया.
अगस्त्यमुनि इलाके में गुलदार की दस्तक से इन दिनों लोग डरे हुए हैं. गुलदार के डर से लोग अकेले इधर-उधर जाने से भी कतराने लगे हैं. शाम होते ही लोग गुलदार के डर से घरों में दुबक रहे हैं. गुलदार के डर से लोग अपने बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर नहीं भेज रहे हैं.
पढ़ें- रामनगर में करंट लगने से गुलदार की हुई मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि वे इलाके में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़े. एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने जो वीडियो बनाया है, उसमें गुलदार एक घर की तरफ जा रहा है.