ETV Bharat / state

बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित - केदारनाथ यात्रा

केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले में बारिश शुरू हो गई है. वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है. इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. वहीं, 10 से 12 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ में रुके हुए हैं.

Kedarnath Yatra stopped
केदारनाथ यात्रा रोकी गई
author img

By

Published : May 24, 2022, 11:36 AM IST

Updated : May 24, 2022, 7:57 PM IST

रुद्रप्रयागः मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है. केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले में बारिश शुरू हो गई है. वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है. इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. रुद्रप्रयाग सर्किल ऑफिसर प्रमोद घिल्डियाल ने हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित होने की पुष्टि की है.

बता दें कि देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से दो दिन का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट कहा गया. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में बारिश डाल सकती है विघ्न, 70KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, अलर्ट जारी

तीर्थयात्रियों से रुद्रप्रयाग में रुकने की अपीलः रुद्रप्रयाग सर्कल ऑफिसर प्रमोद घिल्डियाल ने केदारनाथ यात्रा के लिए पहुंच रहे तीर्थयात्रियों से रुद्रप्रयाग में रुकने की अपील की है. रुद्रप्रयाग बाजार में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है. केदारनाथ धाम में मई माह में दिसंबर-जनवरी जैसी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण धाम पहुंच रहे यात्रियों को भारी ठंड और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है, जो यात्री आज सुबह केदारनाथ भेजे गये थे, उन्हें भी सुरक्षित ठिकानों पर रूकने की सलाह दी गई है.

वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के कारण गौरीकुंड, सोनप्रयाग और फाटा में 10,000 से 20,000 तीर्थयात्री रुके हुए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए हैं. एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई है. केदारनाथ में फिलहाल 10,000 से 12,000 श्रद्धालु ठहरे हुए हैं.

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी.

तीर्थ पुरोहितों की अपीलः केदारनाथ धाम सहित विभिन्न पड़ावों में हो रही बारिश के बाद तीर्थ पुरोहितों ने तीर्थयात्रियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि धाम के साथ ही यात्रा पड़ावों में बारिश हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के तौर पर यात्रा रोकी है. जब मौसम साफ होगा, प्रशासन श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम भेजेगा. ऐसे में श्रद्धालु जहां हैं, वहां पर सुरक्षित रहें और बारिश बंद होने के बाद ही बाबा की यात्रा करें.

यात्रा मार्ग पर कोई भूस्खलन नहींः जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गौरीकुंड और सोनप्रयाग में केदारनाथ दर्शन करने जा रहे यात्रा को सुब साढ़े दस बजे के करीब अस्थाई रूप से रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि कल रोके गये यात्रियों को सुबह ही केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना किया गया. यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस प्रशासन तथा सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार के भूस्खलन की कोई सूचना नहीं है.

Kedarnath Yatra stopped
जोशीमठ के पास सिख श्रद्धालु घायल

जोगीधारा में सिख श्रद्धालु पत्थर लगने से घायल: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर जोशीमठ के पास जोगीधारा में बाइक सवार सिख श्रद्धालु को पत्थर से चोट लग गई. जोशीमठ की तरफ आते वक्त जोगीधारा के पास पहाड़ी से छिटके पत्थर से सर पर चोट लगने से बाइक सवार सिख श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.

रुद्रप्रयागः मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है. केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले में बारिश शुरू हो गई है. वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है. इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. रुद्रप्रयाग सर्किल ऑफिसर प्रमोद घिल्डियाल ने हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित होने की पुष्टि की है.

बता दें कि देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से दो दिन का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट कहा गया. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में बारिश डाल सकती है विघ्न, 70KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, अलर्ट जारी

तीर्थयात्रियों से रुद्रप्रयाग में रुकने की अपीलः रुद्रप्रयाग सर्कल ऑफिसर प्रमोद घिल्डियाल ने केदारनाथ यात्रा के लिए पहुंच रहे तीर्थयात्रियों से रुद्रप्रयाग में रुकने की अपील की है. रुद्रप्रयाग बाजार में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है. केदारनाथ धाम में मई माह में दिसंबर-जनवरी जैसी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण धाम पहुंच रहे यात्रियों को भारी ठंड और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है, जो यात्री आज सुबह केदारनाथ भेजे गये थे, उन्हें भी सुरक्षित ठिकानों पर रूकने की सलाह दी गई है.

वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के कारण गौरीकुंड, सोनप्रयाग और फाटा में 10,000 से 20,000 तीर्थयात्री रुके हुए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए हैं. एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई है. केदारनाथ में फिलहाल 10,000 से 12,000 श्रद्धालु ठहरे हुए हैं.

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी.

तीर्थ पुरोहितों की अपीलः केदारनाथ धाम सहित विभिन्न पड़ावों में हो रही बारिश के बाद तीर्थ पुरोहितों ने तीर्थयात्रियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि धाम के साथ ही यात्रा पड़ावों में बारिश हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के तौर पर यात्रा रोकी है. जब मौसम साफ होगा, प्रशासन श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम भेजेगा. ऐसे में श्रद्धालु जहां हैं, वहां पर सुरक्षित रहें और बारिश बंद होने के बाद ही बाबा की यात्रा करें.

यात्रा मार्ग पर कोई भूस्खलन नहींः जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गौरीकुंड और सोनप्रयाग में केदारनाथ दर्शन करने जा रहे यात्रा को सुब साढ़े दस बजे के करीब अस्थाई रूप से रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि कल रोके गये यात्रियों को सुबह ही केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना किया गया. यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस प्रशासन तथा सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार के भूस्खलन की कोई सूचना नहीं है.

Kedarnath Yatra stopped
जोशीमठ के पास सिख श्रद्धालु घायल

जोगीधारा में सिख श्रद्धालु पत्थर लगने से घायल: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर जोशीमठ के पास जोगीधारा में बाइक सवार सिख श्रद्धालु को पत्थर से चोट लग गई. जोशीमठ की तरफ आते वक्त जोगीधारा के पास पहाड़ी से छिटके पत्थर से सर पर चोट लगने से बाइक सवार सिख श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.

Last Updated : May 24, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.