रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. एक ओर जहां ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. ऐसे में लोग ठंड के मारे घरों में दुबकने को मजबूर है.
रुद्रप्रयाग जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद पहाड़ियां सफेद नजर आ रही है. एक तरफ जहां पर्यटक बर्फबारी की लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों को जरूरत की वस्तुओं के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है. सबसे ज्यादा दिक्कतें शादी-ब्याह वाले घरों में हो रही है.
पढ़ें- उत्तराखंडः लौटी हाड़ कंपाने वाली ठंड, 48 घंटे अभी भारी, कई जगह हाईवे बंद
केदारघाटी में जमकर हिमपात हो रहा है. केदारनाथ में करीब 10 फीट तक बर्फ जम चुकी है. जिसकी वजह से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़ा है. धाम में बिजली, पानी और संचार व्यवस्थाएं ठप पड़ी है. अभी धाम में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है. प्रशासन के सामने बर्फ को हटाना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है.