ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग ने की कोविड वैक्सीनेशन की अपील, कहा- टीके से घबराने की बात नहीं - acmo rudraprayag

रुद्रप्रयाग में कोविड टीका लगाने से लोग घबरा रहें हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है.

covid vaccination
rudraprayag news
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 2:40 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में कोविड टीका लगावाने से लोग घबरा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आवश्यक रूप से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. विभाग का कहना है कि टीका सभी लोगों के लिए आवश्यक है. ये उन लोगों के लिए भी जरूरी है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए हैं या जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरुक करना चाहिए.

स्वास्थ्य विभाग ने की कोविड वैक्सीनेशन की अपील.

वहीं, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जीतेंद्र नेगी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व वे भी कोविड पॉजिटिव हुए थे, लेकिन सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए वे स्वस्थ होकर काम कर रहे हैं. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि करीब पांच दिन पूर्व उनको टीका लगा है. उसके बाद से वे खुद को किसी भी तरह असहज महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है. अपनी बारी पर अवश्य ही इस टीके से लाभान्वित होते हुए इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ेंः 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: काशीपुर कोतवाली में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

वहीं, दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला ने कोविड वैक्सीनेशन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए जनपद वासियों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह गलत हैं. इसलिए अपने नंबर आने पर अवश्य ही वैक्सीनेशन करवाएं. कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अपने मन में किसी तरह की भ्रांति को न पालें, यह पूरी तरह से सुरक्षित है और आवश्यक है.

वैक्सीनेशन के कुछ मामलों में हल्के बुखार व दर्द आदि की शिकायत हो सकती है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह कुछ समय के बाद स्वतः ही ठीक हो जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ कार्मिकों का वैक्सीनेशन करवाया गया है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर अवश्य ही कोविड टीका लगवाएं.

रुद्रप्रयाग: जिले में कोविड टीका लगावाने से लोग घबरा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आवश्यक रूप से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. विभाग का कहना है कि टीका सभी लोगों के लिए आवश्यक है. ये उन लोगों के लिए भी जरूरी है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए हैं या जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरुक करना चाहिए.

स्वास्थ्य विभाग ने की कोविड वैक्सीनेशन की अपील.

वहीं, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जीतेंद्र नेगी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व वे भी कोविड पॉजिटिव हुए थे, लेकिन सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए वे स्वस्थ होकर काम कर रहे हैं. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि करीब पांच दिन पूर्व उनको टीका लगा है. उसके बाद से वे खुद को किसी भी तरह असहज महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है. अपनी बारी पर अवश्य ही इस टीके से लाभान्वित होते हुए इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ेंः 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: काशीपुर कोतवाली में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

वहीं, दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला ने कोविड वैक्सीनेशन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए जनपद वासियों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह गलत हैं. इसलिए अपने नंबर आने पर अवश्य ही वैक्सीनेशन करवाएं. कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अपने मन में किसी तरह की भ्रांति को न पालें, यह पूरी तरह से सुरक्षित है और आवश्यक है.

वैक्सीनेशन के कुछ मामलों में हल्के बुखार व दर्द आदि की शिकायत हो सकती है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह कुछ समय के बाद स्वतः ही ठीक हो जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ कार्मिकों का वैक्सीनेशन करवाया गया है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर अवश्य ही कोविड टीका लगवाएं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.