ETV Bharat / state

शिकारी जॉय हुकिल की गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार लापता

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 7:56 PM IST

नरभक्षी गुलदार का आतंक पश्चिमी भरदार क्षेत्र में बीते कई दिनों से बना हुआ था. इसके बाद शिकारी जॉय हुकिल और लखपत सिंह रावत मौके पर जाकर गुलदार की रेकी की. शनिवार देर रात जॉय ने गुलदार को गोली मार दी.

guldar terror end in rudraprayag
आदमखोर गुलदार को शिकारियों ने मारी गोली.

रुद्रप्रयाग: पश्चिमी भरदार क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार का आतंक बना हुआ था. क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुलदार ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को अपना निवाला बना लिया था. वन विभाग ने गुलदार के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए शूटर जॉय हुकिल और लखपत सिंह रावत को क्षेत्र में भेजा. शनिवार रात शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार को गोली मारने का दावा किया है. हालांकि, अभी गुलदार का शव बरामद नहीं हुआ है. लेकिन गोली लगने बाद गुलदार के खून के धब्बे और बाल जगह-जगह जरूर मिले हैं.

गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार लापता.

दरअसल, भरदार क्षेत्र में पिछले एक महीने से आदमखोर गुलदार का आतंक बना हुआ था. क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुलदार कई लोगों पर हमले कर चुका था, जिस कारण लोग अपने घरों से निकलने से भी डर रहे थे. बीते एक महीने से शिकारी लखपत रावत और जॉय हुकिल नरभक्षी गुलदार की तलाश में जंगलों की खाक छान रहे थे. बीते शुक्रवार को पपडासू गांव में जब कौशल्या देवी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. इसके बाद शनिवार को गुलदार को मारने के लिए दोनों शूटरों ने मचान बनाई. रात को जब गुलदार उस स्थान पर आया तो उसे गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: हरदा बोले- त्रिवेंद्र सिंह रावत को मान लिया गुरु, बताई ये बड़ी वजह

गुलदार गोली लगने के बाद वहां से भाग गया. सुबह जब गुलदार की खोज की गई तो जगह-जगह खून के धब्बे और गुलदार के बाल मिले. लेकिन शव कहीं भी बरामद नहीं हुआ. शूटर जॉय हुकिल ने बताया कि नरभक्षी गुलदार काफी शातिर किस्म का था, जब रात को उस पर टॉर्च लगाई गई तो वो उछल गया, जिस कारण गोली सिर के बजाय शरीर पर लगी. हालांकि अब गुलदार का बचना मुश्किल है. फिलहाल ये खबर भरदार क्षेत्र के लिए राहत भरी है.

रुद्रप्रयाग: पश्चिमी भरदार क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार का आतंक बना हुआ था. क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुलदार ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को अपना निवाला बना लिया था. वन विभाग ने गुलदार के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए शूटर जॉय हुकिल और लखपत सिंह रावत को क्षेत्र में भेजा. शनिवार रात शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार को गोली मारने का दावा किया है. हालांकि, अभी गुलदार का शव बरामद नहीं हुआ है. लेकिन गोली लगने बाद गुलदार के खून के धब्बे और बाल जगह-जगह जरूर मिले हैं.

गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार लापता.

दरअसल, भरदार क्षेत्र में पिछले एक महीने से आदमखोर गुलदार का आतंक बना हुआ था. क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुलदार कई लोगों पर हमले कर चुका था, जिस कारण लोग अपने घरों से निकलने से भी डर रहे थे. बीते एक महीने से शिकारी लखपत रावत और जॉय हुकिल नरभक्षी गुलदार की तलाश में जंगलों की खाक छान रहे थे. बीते शुक्रवार को पपडासू गांव में जब कौशल्या देवी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. इसके बाद शनिवार को गुलदार को मारने के लिए दोनों शूटरों ने मचान बनाई. रात को जब गुलदार उस स्थान पर आया तो उसे गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: हरदा बोले- त्रिवेंद्र सिंह रावत को मान लिया गुरु, बताई ये बड़ी वजह

गुलदार गोली लगने के बाद वहां से भाग गया. सुबह जब गुलदार की खोज की गई तो जगह-जगह खून के धब्बे और गुलदार के बाल मिले. लेकिन शव कहीं भी बरामद नहीं हुआ. शूटर जॉय हुकिल ने बताया कि नरभक्षी गुलदार काफी शातिर किस्म का था, जब रात को उस पर टॉर्च लगाई गई तो वो उछल गया, जिस कारण गोली सिर के बजाय शरीर पर लगी. हालांकि अब गुलदार का बचना मुश्किल है. फिलहाल ये खबर भरदार क्षेत्र के लिए राहत भरी है.

Intro:पश्चिमी भरदार के लिए राहत की खबर
शिकारियों ने गुलदार को मारी गोली, रात के समय गोली लगने पर भागा गुलदार
जंगल में जगह-जगह गिरे हंै गुलदार के खून के धब्बे और बाल
रुद्रप्रयाग। पश्चिमी भरदार क्षेत्र में आतंक का प्राय बने नरभक्षी गुलदार को प्रख्यात शूटर जॉल हुकिल और लखपत रावत ने गोली मार दी है। हालांकि अभी गुलदार का शव नहीं मिला है, लेकिन गोली लगने बाद गुलदार के खून के धब्बे और बाल जगह-जगह जरूर मिल रहे हैं।
Body:दरअसल, भरदार क्षेत्र में पिछले एक माह से आदमखोर गुलदार का आतंक बना हुआ था। क्षेत्र के अलग-अलग गावों में गुलदार ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को अपना निवाला बना दिया था। हालांकि पिछले एक माह से प्रख्यात शिकारी लखपत रावत और जॉल हुकिल नरभक्षी गुलदार के खात्मे के लिए जंगलों की खाक छान रहे थे, मगर कही भी पता नहीं चल पा रहा था। बीते शुक्रवार को पपडासू गांव की कौशल्या देवी को जब गुलदार ने अपना निवाला बनाया और शनिवार को गुलदार को मारने के लिए दोनों शूटरों द्वारा मचान बनाया गया। रात को जब यह गुलदार उस स्थान पर आया तो उसे गोली मार दी गई, मगर गोली लगने के बाद भी वह वहां से भाग गया। सुबह जब गुलदार की ढूढ़ खोज की गई तो जगह-जगह खून के धब्बे और गुलदार के बाल मिले। शूटर जॉल हुकिल का कहना है कि नरभक्षी गुलदार काफी शातिर किस्म का था, जब रात को उस पर टॉर्च लगाई गई तो वह उछल गया जिस कारण गोली सिर के बजाय शरीर पर लग गई। हालांकि अब गुलदार का बचना मुश्किल है। फिलहाल यह भरदार क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है।
बाइट - मोहित डिमरी, स्थानीय निवासी
बाइट - जाॅय हुकिल, प्रख्यात शिकारीConclusion:
Last Updated : Dec 8, 2019, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.