ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में गुलदार ने बच्चे को बनाया निवाला, इलाके में दहशत - Guldar Terror

रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम सभा बष्टा में 8 वर्षीय आरूष अपने छोटे भाई के साथ जल स्त्रोत में नहा रहा था. तभी घात लगाए गुलदार ने आरूष पर हमला कर दिया. इस दौरान छोटे भाई डरकर भाग गया और परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और शोर मचाया. जिससे गुलदार आरूष को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Guldar killed the child at Bashta village
गुलदार ने बच्चे को बनाया निवाला
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:50 PM IST

रुद्रप्रयाग: बसुकेदार तहसील के ग्राम सभा बष्टा में 8 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. बता दें कि बसुकेदार तहसील के ग्राम सभा बष्टा में आरूष पुत्र मनमोहन सिंह गांव के निकट जल स्त्रोत में अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ नहा रहा था.

इस दौरान अचानक गुलदार ने आरूष पर हमला किया और उसे उठा ले गया. वहीं, छोटा भाई घबराकर घर भाग गया. जहां उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार आरूष को कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया, लेकिन घटनास्थल पर आरूष ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: बच्ची के लिए रातभर ससुराल के बाहर धरने पर बैठी रही महिला, पढ़ें पूरा मामला

घटना के बाद राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम गांव में पहुंची. प्रधान संदीप रावत ने कहा क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. वन विभाग और प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. बीते 9 जुलाई को रायड़ी गांव में भी गुलदार आया था और बच्चे को पकड़ने की कोशिश थी. जिसके बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. बष्टा गांव में घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.

रुद्रप्रयाग: बसुकेदार तहसील के ग्राम सभा बष्टा में 8 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. बता दें कि बसुकेदार तहसील के ग्राम सभा बष्टा में आरूष पुत्र मनमोहन सिंह गांव के निकट जल स्त्रोत में अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ नहा रहा था.

इस दौरान अचानक गुलदार ने आरूष पर हमला किया और उसे उठा ले गया. वहीं, छोटा भाई घबराकर घर भाग गया. जहां उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार आरूष को कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया, लेकिन घटनास्थल पर आरूष ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: बच्ची के लिए रातभर ससुराल के बाहर धरने पर बैठी रही महिला, पढ़ें पूरा मामला

घटना के बाद राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम गांव में पहुंची. प्रधान संदीप रावत ने कहा क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. वन विभाग और प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. बीते 9 जुलाई को रायड़ी गांव में भी गुलदार आया था और बच्चे को पकड़ने की कोशिश थी. जिसके बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. बष्टा गांव में घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.