रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में अब पंडा समाज के लोग भी उतर आए हैं. केदारनाथ में पंडा समाज के लोग क्रमिक अनशन कर रहे हैं, जिसका आज तीसरा दिन है. गुरुवार को पंडा समाज के लोगों ने प्रदेश सरकार और देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. वहीं, पंडा समाज के लोगों का कहना है कि जब तक देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किया जाता तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
दरअसल, केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में पंडा समाज के लोगों ने आंदोलन किया है. पंडा समाज के लोग देवस्थानम बोर्ड के विरोध में क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं, जिसका आज तीसरा दिन है. हर दिन पंडा समाज के लोग केदारनाथ मंदिर से हेलीपैड तक प्रदेश सरकार और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, स्पीकर ने की शांतिपूर्ण सदन चलाने की अपील
वहीं, पंडा समाज के लोगों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार देवस्थानम बोर्ड को खत्म नहीं कर देती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. लोगों का कहना है कि बोर्ड का गठन होने के बाद से उनके हक-हकूक प्रभावित हुए हैं. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि अगर सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की कार्रवाई नहीं करती है तो सभी तीर्थ पुरोहित सड़कों पर विशाल जुलूस निकालेंगे.