ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा में चलेंगे जीपीएस चिप सिस्टम लगे घोड़े खच्चर, पल-पल की मिलेगी जानकारी - Uttarakhand Kedarnath Yatra

केदारनाथ की यात्रा (Uttarakhand Kedarnath Yatra) पर चलने वाले हर घोड़े खच्चर के माथे पर जीपीएस चिप लगी होगी. जिला प्रशासन (Rudraprayag District Administration) के निर्देशों पर जिला पंचायत की मदद से जीमैक्स कंपनी ने 2,300 घोड़े-खच्चरों पर जीपीएस चिप लगा दी है.ताकि पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चर में जाने वाले हर यात्री और संबंधित घोड़े खच्चर और मालिक की लोकेशन ट्रेस हो सके.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 6:42 AM IST

रुद्रप्रयाग: इस बार केदारनाथ की यात्रा (Uttarakhand Kedarnath Yatra) पर चलने वाले हर घोड़े खच्चर के माथे पर जीपीएस चिप लगी होगी, ताकि पैदल मार्ग पर चलने वाले यात्री और घोड़े खच्चर की लोकेशन ट्रेस हो सके. जिला प्रशासन (Rudraprayag District Administration) के निर्देशों पर जिला पंचायत की मदद से जीमैक्स कंपनी ने 2,300 घोड़े-खच्चरों पर जीपीएस चिप लगा दी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए घोड़े खच्चरों के साथ ही यात्रियों की लोकेशन पर पल-पल की नजर रखी जाएगी.

जिला पंचायत और जीमैक्स कंपनी के प्रयासों से इस बार घोड़े खच्चरों पर आरएफ आईडी लगाई जा रही है. रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडिफिकेशन सिस्टम (Radio Frequency Radiation System) से गौरीकुंड से केदारनाथ जाने आने वाले हर घोड़ा खच्चर और यात्री की लोकेशन सोनप्रयाग में बने कंट्रोल रूम में ट्रेस की जा सकेगी. साथ ही यह भी पता चल जाएगा क घोड़ा किस प्वाइंट पर पहुंचा है. इसके लिए गौरीकुंड, भीमबली, लिनचोली और बेस कैंप केदारनाथ में सिस्टम लगाए गए हैं.

rudraprayag latest news
जीपीएस चिप सिस्टम लगा घोड़ा.

पढ़ें-इस बार खास रहेगी उत्तराखंड चारधाम यात्रा, केदारनाथ दर्शन के लिए ये है विशेष व्यवस्था

जिला पंचायत द्वारा घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किया जा रहा है, जबकि घोड़े खच्चरों पर टैग लगाया जा रहा है. इसके बाद लाइसेंस जारी करते वक्त जीमैक्स आरएफ आईडी चिप जारी कर रही है, जिसे घोड़े खच्चरों के माथे पर लगाया जा रहा है. जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश पंवार ने बताया कि अब तक 2,300 घोड़े खच्चरों पर आरएफ आईडी लगाई जा चुकी है.

कहा कि जितने भी घोड़े-खच्चरों का यात्रा मार्ग में पंजीकरण होगा, सभी पर यह चिप लगाई जाएगी. ताकि पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चर में जाने वाले हर यात्री और संबंधित घोड़े खच्चर और मालिक की लोकेशन ट्रेस हो सके.

रुद्रप्रयाग: इस बार केदारनाथ की यात्रा (Uttarakhand Kedarnath Yatra) पर चलने वाले हर घोड़े खच्चर के माथे पर जीपीएस चिप लगी होगी, ताकि पैदल मार्ग पर चलने वाले यात्री और घोड़े खच्चर की लोकेशन ट्रेस हो सके. जिला प्रशासन (Rudraprayag District Administration) के निर्देशों पर जिला पंचायत की मदद से जीमैक्स कंपनी ने 2,300 घोड़े-खच्चरों पर जीपीएस चिप लगा दी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए घोड़े खच्चरों के साथ ही यात्रियों की लोकेशन पर पल-पल की नजर रखी जाएगी.

जिला पंचायत और जीमैक्स कंपनी के प्रयासों से इस बार घोड़े खच्चरों पर आरएफ आईडी लगाई जा रही है. रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडिफिकेशन सिस्टम (Radio Frequency Radiation System) से गौरीकुंड से केदारनाथ जाने आने वाले हर घोड़ा खच्चर और यात्री की लोकेशन सोनप्रयाग में बने कंट्रोल रूम में ट्रेस की जा सकेगी. साथ ही यह भी पता चल जाएगा क घोड़ा किस प्वाइंट पर पहुंचा है. इसके लिए गौरीकुंड, भीमबली, लिनचोली और बेस कैंप केदारनाथ में सिस्टम लगाए गए हैं.

rudraprayag latest news
जीपीएस चिप सिस्टम लगा घोड़ा.

पढ़ें-इस बार खास रहेगी उत्तराखंड चारधाम यात्रा, केदारनाथ दर्शन के लिए ये है विशेष व्यवस्था

जिला पंचायत द्वारा घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किया जा रहा है, जबकि घोड़े खच्चरों पर टैग लगाया जा रहा है. इसके बाद लाइसेंस जारी करते वक्त जीमैक्स आरएफ आईडी चिप जारी कर रही है, जिसे घोड़े खच्चरों के माथे पर लगाया जा रहा है. जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश पंवार ने बताया कि अब तक 2,300 घोड़े खच्चरों पर आरएफ आईडी लगाई जा चुकी है.

कहा कि जितने भी घोड़े-खच्चरों का यात्रा मार्ग में पंजीकरण होगा, सभी पर यह चिप लगाई जाएगी. ताकि पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चर में जाने वाले हर यात्री और संबंधित घोड़े खच्चर और मालिक की लोकेशन ट्रेस हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.