रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के त्यूंखर गांव में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बचन सिंह पंवार की मूर्ति का अनावरण विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया. स्वर्गीय बचन सिंह पंवार का जन्म मई 1914 में त्यूंखर गांव में हुआ था. वे हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद 1934 में सेना में भर्ती हुए थे.
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता में स्वर्गीय बचन सिंह पंवार के गौरवशाली योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. यह हम सभी जनपद वासियों के लिए गौरव का विषय है. जल्द ही उनके नाम से राइंका त्यूंखर का नाम स्वर्गीय हवलदार बचन सिंह पंवार के नाम से रखा जायेगा और स्वतंत्रता सेनानी के गांव में सड़क का निर्माण कर सड़क का नाम भी स्वतंत्रता सेनानी के नाम से रखा जायेगा.
ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग: डीएम मंगेश घिल्डियाल और उनकी टीम को मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड सम्मान
बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बचन सिंह पंवार का जन्म मई 1914 में त्यूंखर गांव में हुआ था. हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद 1934 में सेना में भर्ती हुए थे. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उनको दो गोलियां भी लगी थी. आंदोलन में उनकी भागीदारी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने 24 अगस्त 1972 को उनको ताम्र पत्र भेंट किया था. वर्ष 1992 में स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हो गई थी.