रुद्रप्रयाग: सांभर के अवैध शिकार के मामले में वन विभाग ने जखोली ब्लॉक के बड़मा गांव के चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही डीएफओ ने रेंजर को मामले में जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 (संशोधित -2006) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के उत्तरी रेंज जखोली के ग्राम पंचायत बड़मा गांव में कुछ लोगों पर बीते शुक्रवार को वन क्षेत्र में सांभर का अवैध शिकार करने का आरोप है. आरोप है कि इन्होंने घर पर सांभर का मांस काटते समय मोबाइल से फोटो खींचकर किसी परिचित को भेजना चाह रहे थे. लेकिन फोटो गलती से किसी अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में चली गई, जिसके बाद राज खुला.
पढ़े: मुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना
उधर, डीएफओ के आदेश पर रेंजर रजनीश लोहानी ने मय टीम गांव में दबिश दी और लगभग डेढ़ किलो सांभर के मांस के साथ सुंदर सिंह पुत्र चंद्र सिंह, कविंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह, मुकेश सिंह पुत्र भीमराज सिंह और रतन सिंह पुत्र वीर सिंह को गिरफ्तार किया.