रुद्रप्रयाग: सतेराखाल-थलासू के बीच बुधवार को एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए. वहीं, सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व में डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम दुर्घटना स्थल पहुंची और घायलों को रेस्क्यू किया.
जिसके बाद सभी घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार सुबह आपदा कंट्रोल को सूचना मिली थी कि सतेराखाल-थलासू के बीच एक ऑल्टो कार सड़क से करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई है.
पढ़ें- चरस के साथ पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, आरोपियों के नेटवर्क का किया खुलासा
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और 108 की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में अरविंद नेगी (35), पंकज नेगी (22), अमन नेगी (20), मनजीत सिंह (23) और राहुल नेगी (25) शामिल हैं, जिनको उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.