रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शिक्षा विभाग के केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक लेते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सरलीकरण पर जोर देने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षकों को अपने पद की गरिमा बनाए रखने और शिक्षण पर ध्यान देने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि शिक्षकों को जो भी सूचना बनानी होती है वे शिक्षणकार्य समाप्त के आधे घंटे पूर्व ही सूचना व पत्र बनाने के निर्देश दिए गए. साथ ही बैठक में प्रतिमाह नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित अभ्यास परीक्षा में हेड मास्टर या उपशिक्षाधिकारी द्वारा सहायक का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएं. जिलाधिकारी ने सख्ती से कहा कि आदेशों की अवहेलना पर संबधित का वेतन रोक दिया जाएगा.
यह भी पढ़े : रुद्रप्रयाग: 'मिनी स्विट्जरलैंड' में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाश रहा जिला प्रशासन
वहीं प्राथमिक विद्यालयों में संचालित हो रहे अन्य कार्यक्रमों की उपयोगिता का विवरण शासन को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए. वहीं जिलाधिकारी ने लक्ष्य एप में सभी शिक्षकों द्वारा अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का कार्य अपलोड करने को निर्देशित किया.