रुद्रप्रयागः जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग जिले को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हो रहा है. इस बार डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूजिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए जिले की टीम को मुम्बई में सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद से ही जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल समेत पूरी टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में संचालित प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूजिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी (district adhoc wireles surveillance system using dron technology) को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड अवार्ड से अगले माह नवाजा जाएगा.
यह अवार्ड डॉयरेक्टरेट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म व जन शिकायत, भारत सरकार (विभाग) द्वारा जिलाधिकारी को जनपद में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में शिक्षा, केदारनाथ पुनर्निर्माण समेत अन्य कार्यों में नवाचार के लिये दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः थाईलैंड की रॉयल फैमिली करेगी कॉर्बेट का दीदार, थाई राजपूत ने सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा
मुम्बई में फरवरी में प्रस्तावित 23वीं राष्ट्रीय सम्मेलन में अवार्ड से डीएम व उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतत्व में गठित टीम में निम्नांकित सदस्य हैं.
- मनोज जोशी एनआईसी देहरादून
- एलएस दानू जिला शिक्षा अधिकारी (मा.)
- शिव प्रसाद उनियाल ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
- भूपेंद्र सिंह नयाल डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर डीडीएम रूद्रप्रयाग
- नीरज वशिष्ठ नेटवर्क इंजीनियर स्वान
- रोहित संब्याल निदेशक जीमेक्स आईटी सर्विस