रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक बर्फबारी में पैदल मार्ग में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समय से निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान केदार धाम में भारी बर्फबारी शुरू हो गयी, जो दो दिनों जारी रही. पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही दोबारा पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया जाएगा. गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग में संचालित पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोनिवि व डीडीएमए को निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:सीएम पद से इस्तीफे पर बोले त्रिवेंद्र- 'दिल्ली' से मांगें जवाब
उन्होंने कहा कि स्मृति वन के लिये भीमबली के सामने का स्थल उपयुक्त रहेगा, जहां जल्द ही स्मृति वन विकसित किया जाएगा. साथ ही पैदल मार्ग में रेन शेल्टर प्वाइंट, हर आधा किमी के अंतराल पर साइन बोर्ड, पैदल मार्ग में क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत करने, प्रशासनिक दुकानों पर रंग-रोगन करने, खाली भूमि पर रिंगाल का रोपण करने, पैदल मार्ग में स्थित स्थाई शौचालयों की स्थिति ठीक करने के निर्देश भी दिए.
केदारनाथ पैदल मार्ग में खाली स्थानों में दुकानों की संख्या को बढ़ाने, वाटर एटीएम उपयुक्त जगहों पर लगाने, रामबाड़ा के निकट स्मृति वन और व्यू प्वाइंट के लिए कार्ययोजना तैयार करने, भैरव गदेरा व कुबेर गदेरा में बर्फ काटकर रास्ता बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.