रुद्रप्रयाग: कार्तिकेय मंदिर समिति (Kartikeya Temple Committee) के तत्वाधान में कार्तिक स्वामी मंदिर (Rudraprayag Karthik Swamy Temple) में आगामी 6 नवम्बर को वैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा. मंदिर समिति ने देव दीपावली मनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा (Lord Kartik Swamy Temple Kartik Purnima) यानी छह नवम्बर को देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी. मंदिर में भगवान कार्तिक की रात्रि को विशेष पूजा अर्चना के बाद कीर्तन भजनों का आयोजन भी किया जाएगा. रात्रि में चार पहर की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की जाएगी. रात्रि को मंदिर के चारों ओर से दीपों की रोशनी से जगमग किया जाएगा. क्षेत्र की पोगठा, स्वांरी ग्वांस, बाडव, जहंगी, तड़ाग, उर्खोली समेत कई गांवों से कीर्तन मंडलियां पहुंचने की उम्मीद है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज इगास पर्व की धूम, सीएम धामी ने दी बधाई, ये है इस अनोखे त्यौहार की कहानी
स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई है. इसके अलावा निसंतान दंपति रात्रि में खड़ा दीपक व्रत को लेकर भी पहुंचेंगे. इस वर्ष भी बड़ी संख्या में निसंतान दंपतियों के पहुंचने की उम्मीद है. माना जाता है इस दिन 33 कोटि देवी देवता कार्तिकेय को मिलने क्रौंच पर्वत पर आते हैं. ऐसे में यहां पहुंचे सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कार्यक्रम में मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.
सात नवम्बर को पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने के बाद देव दीपावली का समापन किया जाएगा. कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने बताया कि कार्तिक स्वामी मंदिर में देव दीपावली मनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिर को फूलों व लड़ियों से सजाया जाएगा. देव दीपावली के अवसर पर रात्रि को मंदिर में दीपक जलाए जाएंगे. बताया कि कार्तिकेय रुद्रप्रयाग और चमोली जिले की 362 गांवों के आराध्य हैं.
पढ़ें-जब राज्य में तनख्वाह देने को नहीं हैं पैसे तो फिर फिल्म सिटी कैसे बन सकती है- हेमंत पांडे
कुमार कार्तिकेय का उत्तर भारत का एकमात्र मंदिर हैं. प्रतिवर्ष यहां जून माह में महायज्ञ का आयोजन एवं कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाने की परम्परा भी है, जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से भक्तजन पहुंचकर इसके साक्षी बनते हैं.